अपडेटेड 7 October 2025 at 11:14 IST
'गोरी मेम' ने मचाया धमाल, पवन सिंह के गाने 'राजाजी के दिलवा' पर बीच सड़क किया डांस; VIDEO देख पब्लिक बोली- गर्दा उड़ा दिया
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी लड़की के डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें लड़की ने पवन सिंह के गाने पर जबरदस्त डांस मूव्स दिखाए।
Girl Dance on Pawan Singh Song: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह के गानों का खुमार लोगों के सिर चढ़कर बोलता है। यही वजह है कि उनके गाने सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि विदेशों भी पसंद किए जाते हैं। इस बात का सबूत इन दिनों वायरल हो रहा वीडियो है जिसमें एक विदेशी लड़की सड़कों पर झूमती नजर आ रही है। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान खींच लिया।
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लड़की बीच सड़क पर रील बना रही है। इसमें वो पवन सिंह के गाने 'राजा जी का दिलवा टूट जाई' पर थिरकते नजर आ रही है। सिर्फ यही नहीं, वो इस गाने को काफी एन्जॉय करती भी दिख रही हैं। खास बात ये है कि उसके डांस में भोजपुरी टच देखने को मिला। लड़की ने न सिर्फ पावर स्टार के गाने पर कमर लचकाई, बल्कि उनके हुक स्टेप को कॉपी भी किया।
विदेशी लड़की के मूव्स ने लगाई आग
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। नेटिजंस लड़की के जबरदस्त मूव्स की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आलम ये है कि वीडियो को महज तीन दिन के भीतर 1.4 मिलियन यानी 14 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
लोग बोले- गर्दा उड़ा दिया
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने भोजपुरी में लिखा, 'पावर ऐहिजे से शुरु होला आ ऐहिजे खत्म।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'भोजपुरी के किंग स्टार पवन सिंह। सिर्फ प्यार।' एक और यूजर ने लिखा, 'मूड बना दिया यार।' एक और यूजर ने लिखा, 'यह बीमारी बहुत दूर तक पहुंच गई।' एक और ने लिखा, 'पावर स्टार का पावर।' एक अन्य ने लिखा, 'गजब गर्दा उड़ा दिया।'
‘राइज एंड फॉल’ में नजर आए पवन सिंह
बता दें कि पवन सिंह को हाल ही में अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) के रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में (Rise And Fall) में देखा गया था। यहां उनका अंदाज और वन लाइनर्स दर्शकों ने काफी पसंद किया। इसी शो में उन्होंने अपने गाने 'राजाजी के दिलवा' (Rajaji Ke Dilwa Tut Jaayi) पर ऐसे ठुमके लगाए कि इंटरनेट पर उनका ये गाना फिर ट्रेंड करने लगा और रील की बाढ़ आ गई।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 7 October 2025 at 11:14 IST