अपडेटेड 30 November 2025 at 12:20 IST
हल्दी फंक्शन में फिटनेस कॉम्पिटिशन का तड़का! दुल्हन ने दूल्हे को ठुमकों से नहीं, पुशअप्स से दी मात; मजेदार वीडियो VIRAL
इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसे पुशअप चैलेंज ने लोगों का ध्यान खींचा, जो वाकई दिलचस्प है। वीडियो देख आप भी दंग रह जाएंगे।
Viral Video: हाल के समय में शादी-ब्याह में नाच-गाना और मस्ती जरूरी सी हो गई है। आजकल शादियां बिना डांस के अधूरी हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में ऐसे कई उदाहरण देखने को मिलते हैं। लेकिन इस बार शादी की रस्मों से एक यूनिक नजारे ने सभी का ध्यान खींच लिया है।
जी हां, इस बार सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें बारातियों और घरवालों के बीच कोई डांस या सिंगिंग का नहीं, बल्कि फिटनेस का कॉम्पिटिशन चल रहा है। हल्दी फंक्शन में लड़के और लड़की वालों के बीच ऐसा मजेदार मुकाबला हुआ कि देखने वाले इंप्रेस हो गए।
हल्दी फंक्शन में पुशअप चैलेंज
वायरल वीडियो हल्दी फंक्शन का बताया जा रहा है। इसमें पहले से ही रौनक बिखरी हुई है। हंसी-मजाक का दौर जारी है। तभी लड़के और लड़की वालों के परिवारों को फिटनेस कॉम्पिटिशन सूझा और उन्होंने एक-दूसरे को चैलेंज दे डाला। मौके पर मौजूद सभी लोग कथित दूल्हा-दुल्हन को इसके लिए चियर करने लगे।
‘दूल्हे’ को हराकर जीती 'दुल्हन'
फिर क्या था ग्राउंड पर मैट बिछाई गईं और दिलचस्प पुशअप कॉम्पिटिशन शुरू हुआ। ऐसे में कथिततौर पर दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को देखकर मुस्कुराए और कॉम्पिटिशन के लिए पोजीशन ली। शुरुआत में दोनों एक-दूजे को तगड़ी टक्कर देते नजर आए। लेकिन गिनती बढ़ने के साथ ही दूल्हे की एनर्जी कम होती चली गई। हालांकि उसने लड़की को हराने की पूरी कोशिश की। 30वें पुशअप तक पहुंचते-पहुंचते लड़के के पसीने छूट गए और वो रुक गया। दूसरी तरफ लड़की की एनर्जी लाजवाब रही और वो 31वां पुशअप करते ही जीत गई।
हूटिंग के साथ-साथ बजी तालियां
दुल्हन के जीतते ही मेहमानों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सभी हूटिंग करने के साथ-साथ तालियां बजाने लगे। इस दिलचस्प कॉम्पिटिशन में भले ही लड़की ने जीत हासिल की, लेकिन खुशी सभी के चेहरे पर दिखी। हर किसी का चेहरा खुशी से खिल उठा।
नेटिजंस ने यूं किया रिएक्ट
ये वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। वीडियो को बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वीडियो को @Rupali_Gautam19 नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है जिसे अब तक लाखों बार देखा गया है। वहीं हजारों ने वीडियो को लाइक भी किया है। नेटिजंस इस फिटनेस कॉम्पिटिशन को लेकर तरह तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'हमारी छोरियां छोरों से कम है क्या।' एक और यूजर ने लिखा, 'लगता हैं अब आगे ऐसे कम्पटीशन होते रहेंगे।' एक अन्य ने लिखा, 'इस कंपटीशन में लड़की जीत गई, जिससे लड़का समाज में डर का माहौल हो गया है!!'
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 30 November 2025 at 11:37 IST