अपडेटेड 7 April 2025 at 17:18 IST

पहले छीला अंडा फिर छलकाया जाम... Delhi Metro में अश्लील डांस के बाद अब 'शराबी' युवक का VIDEO वायरल, भड़के यूजर्स

दिल्ली मेट्रो में रोमांस, अश्लील डांस और लड़ाई के तमाशे के बाद एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख लोगों के होश उड़ गए। वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Delhi Metro | Image: X/Viral Video

Delhi Metro Viral Video: देश की राजधानी की लाइफलाइन (Delhi Lifeline) कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो ( Delhi Metro ) अक्सर किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। इसके पीछे की वजह इसके अंदर होने वाली अजीबो-गरीब हरकते हैं जिसके वीडियोज आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं। कभी अश्लील डांस, कभी रोमांस तो कभी लड़ाई-झगड़ा... मेट्रो (Metro) के अंदर सफर करने वाले यात्रियों को अमूमन हर दिन इस तरह की हरकतों का सामना करना पड़ता है। हालांकि, इस बार जो इंटरनेट (Internet) पर सर्कुलेट हो रहा है वो बाकी कारनामों से परे है।

हाल में सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में एक युवक ने ऐसी हरकत की है जिसे देखने के बाद मेट्रो में सफर करने वाले यात्री हैरान-परेशान है। मेट्रो के अंदर एक युवक को जाम छलकाते देखा गया है। इतना ही नहीं, उसने बकायदा व्हिस्की ग्लास निकाली और फिर उसमें दारू डालकर मजे से पीने लगा। युवक का ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है।

मेट्रो में खाया अंडा और फिर पिया दारू

ये वायरल वीडियो दिल्ली मेट्रो का है। इसमें युवक आराम से बैठा नजर आ रहा है। चलती मेट्रो में उसने पहले अपने बैग से अंडा निकाला और फिर उसे क्रैक किया। फिर अंडे का छिलका डालने के लिए बैग से एक पॉलिथिन निकाली और उसमें छिलका भरने के बाद अंडा खाने लगा। इसके बाद वीडियो में आगे देखा गया कि युवक ने एक  गिलास निकाली जिसमें दारू थी। उसने मेट्रो में अंडे के साथ दारू पी। वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक कैसे बिना डर के मेट्रो के अंदर दारू पीता नजर आ रहा है। उसकी ये बेवकूफाना हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से आग की तरह फैल रही है। इस वीडियो को देखने के बाद युवक पर यूजर्स का गुस्सा भड़क उठा है। उन्होंने इसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।

भड़के यूजर्स ने यूं लगाई क्लास

इस वीडियो को 'संदीप ठाकुर' नाम के युवक ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। लगभग 59 सेकंड के कैप्शन में लिखा है- 'दिल्ली मेट्रो में बस यही देखना बाक़ी रह गया था।' इसे खबर लिखे जाने तक 245 हजार से अधिक लोगों ने देख लिया है। वहीं कमेंट सेक्शन में लोग पब्लिक ट्रासपोर्ट में दारू पीने के लिए युवक को खूब लताड़ रहे हैं। 

एक यूजर ने युवक की इस हरकत का सपोर्ट करने वालों के लिए लिखा- 'जितने भी झंडू इसे सही साबित कर रहे हैं इसे घर पर बुलाओ और वहां बैठा कर आराम से अंडे खिलाओ और दारू पिलाओ, सार्वजनिक जगह पर ये सब नही चलेगा।' दूसरे यूजर ने तल्ख टिप्पणी करते हुए लिखा- 'दिल्ली मेट्रो में अब तक तो रील्स, लड़ाई, और प्यार का तमाशा देख लिया था, पर अब जो नया ड्रामा शुरू हुआ, वो सच में कहता है- 'बस यही बाकी था!' भीड़ में धक्के खाते लोग, टूटी सीटें, और ऊपर से ये नौटंकी- मेट्रो अब ट्रांसपोर्ट कम, सर्कस ज्यादा लगती है। DMRC वाले शायद सोचते हैं, जनता को हंसते-हंसते ही सफर करवा देंगे!' एक अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा- 'लाइफ इन अ मेट्रो, इसने इस बात को गंभीरता से ले लिया।' एक अन्य यूजर ने सवाल उठाते हुए लिखा- 'खाना और पीना दोनों एक साथ वाह भाई वाह। लगता है उस समय दिल्ली मेट्रो के सीसीटीवी सेवा में नहीं थे या कर्मचारी सेवा में नहीं थे।' कुछ अन्य ने डीएमआरसी को टैग करते हुए मामले में संज्ञान लेने की मांग की।

क्या कहते हैं DMRC के नियम?

बता दें कि DMRC के नियमों के तहत ऐसा करना अपराध है।  DMRC की एडवायजरी के मुताबिक, मेट्रो में सीलबंद शराब ले जाने की अनुमति है। हालांकि, मेट्रो परिसर या मेट्रो के अंदर शराब पीना पीना पूरी तरह से प्रतिबंध है। 

यह भी पढ़ें: BREAKING: दिल्ली से बड़ी खबर, मेट्रो स्टेशन से युवक ने लगाई छलांग, दिल दहलाने वाले खुदकुशी की कोशिश का LIVE वीडियो

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 7 April 2025 at 16:32 IST