अपडेटेड 4 January 2025 at 17:32 IST
VIDEO VIRAL: Delhi Metro में पहले सीट को लेकर तू-तू मैं-मैं, फिर युवक ने लड़की को जड़ दिया जोरदार तमाचा और फिर...
वीडियो में देखा जा सकता है कि, युवक और युवती के बीच सीट को लेकर कहासुनी होती है। इसके बाद युवती सीट पर पैर रखती है और युवक को चप्पल से मारने की कोशिश करती है।
Delhi Metro Viral News : दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर अजीबोगरीब घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। इस बार एक युवक और युवती के बीच सीट को लेकर हुए विवाद ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। आपने मेट्रो और ट्रेन के कई वीडियो वायरल होते देखे होंगे। इन वीडियो में लोगों को हर दिन कुछ ना कुछ नया देखने को मिल जाता है। कभी कभी इन वीडियो में ऐसी हरकते कैद हो जाती हैं की लोग देखकर ही परेशान हो जाते हैं और फिर कई तरह के कमेंट करते है।
वैसे दिल्ली मेट्रो हमेशा किसी ना किसी होने वाली अतरंगी घटनाओं के चलते हमेशा सुखिऱ्यों में बनी रहती है। कभी कोई गाना गाकर मेट्रो में लोगों का मनोरंजन करता है, तो कभी लोगों की मारपीट हो जाती है और तो और की बार लोग मेट्रो में अश्लील हरकत भी करने लगते हैं। ऐसा ही एक मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
सीट को लेकर हुई कहासुनी
मिली जानकारी के मुताबिक और वीडियो में देखा जा सकता है कि, पहले युवक और युवती के बीच सीट को लेकर कहासुनी होती है। इसके बाद युवती सीट पर पैर रखती है और युवक को चप्पल से मारने की कोशिश करती है। इस पर गुस्से में युवक उसे थप्पड़ मार देता है।
वीडियो में यह भी दिख रहा है कि बोगी में कई सीटें खाली थीं, लेकिन युवती युवक से उलझती नजर आई। यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। दिल्ली मेट्रो में इस तरह की घटनाएं अक्सर चर्चा का विषय बनती हैं, जहां कभी मनोरंजन, तो कभी विवाद, सुर्खियों में छाए रहते हैं। पुलिस या मेट्रो प्रशासन की ओर से इस घटना पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।
नए साल पर मेट्रो में भीड़ बेकाबू
नए साल के पहले दिन दिल्ली की सड़कों पर लगे भीषण जाम से बचने के लिए लाखों लोगों ने मेट्रो में यात्रा करना पसंद किया। इसके चलते शाम को मेट्रो स्टेशनों पर भी भारी भीड़ दिखाई दी। कुछ स्टेशनों पर तो यात्रियों की एंट्री को नियंत्रित भी करना पड़ा। मंडी हाउस मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर 4 को कुछ देर के लिए बंद करना पड़ा। राजीव चौक और केंद्रीय सचिवालय पर भी यात्रियों को रोक रोककर एंट्री दी गई।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 4 January 2025 at 17:32 IST