अपडेटेड 4 December 2025 at 12:59 IST
'अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ, खूब कमा लूंगा, तू...' रात 2 बजे बेटी ने रोते-रोते मिलाया फोन तो पिता ने यूं किया मोटिवेट, रुला देगा VIDEO
Viral Video: डॉक्टरी की पढ़ाई कर रही बेटी को उसके पिता ने देर रात 2 बजे फोन कर ऐसा मोटिवेट किया कि हर किसी की आंखें नम हो गईं। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
Viral Video: एक बच्चे की सबसे बड़ी प्रेरणा और सपोर्ट सिस्टम उसके माता-पिता होते हैं। जब बच्चे परेशान होते हैं तो पेरेंट्स ही उनका सहारा बनते हैं। जब वो टूटकर बिखर जाते हैं, तो माता-पिता ही समझाते हैं और हिम्मत देते हैं। सोशल मीडिया पर एक पिता और बेटी का बेहद ही प्यारा और इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें मेडिकल की पढ़ाई कर रही एक लड़की को रात 2 बजे अपने पिता को फोन मिलाया। पिता ने अपनी लाडली को मोटिवेट करते हुए जो कुछ कहा, वो सुन हर कोई भावुक हो रहा है।
वीडियो में बेटी को समझाते हुए वो कहते हैं कि किस तरह पढ़ाई के नतीजों से काबिलियत को नहीं आंकना चाहिए। पिता कहते हैं, "बेटा, तू चिंता मत कर, मैं खूब कमा लूंगा।"
रात 2 बजे पिता ने किया बेटी को मोटिवेट
X पर इस वायरल वीडियो को @Rohitraj8480Raj नाम के अकाउंट से शेयर किया है। वीडियो में एक लड़की को रोते हुए फोन पर बात करते देखा जा सकता है। इस शेयर कर लिखा गया, "जब मैं अपने पिता को रात के 2 बजे फोन करती हूं, वो मुझे हमेशा मोटिवेट और सपोर्ट करते हैं।"
वीडियो में लड़की आंखों में आंसू नजर आ रहे हैं। वहीं फोन पर पिता को कहते सुना जा सकता है, "ऐसा नहीं है कि हम डॉक्टर बनेंगे तभी सबकुछ होगा, नहीं तो कुछ नहीं होगा। बहुत अच्छे-अच्छे पद हैं दुनिया में, बहुत अच्छी-अच्छी नौकरिया हैं, बेटा।"
वो आगे कहते हैं, "ये तो है नहीं कि तेरी उम्र बहुत ज्यादा हो गई। तू प्रेशर में बिल्कुल भी मत आ, मस्त रहे। पढ़ना-लिखना बंद कर दें। कई बार आदमी पढ़ता-पढ़ता बोर हो जाता हैं।"
सुन नहीं थमे लड़की के आंसू
अपनी बेटी को मोटिवेट करते हुए पिता ने आगे कहा, "तू समझदार है और बहुत नौकरियां हैं। अभी मैं बूढ़ा नहीं हुआ। ऐसा नहीं है कि घर में कोई कमाने वाला नहीं है। कोई पैसे की दिक्कत है। मैं खूब कमा लूंगा, तू चिंता मत कर।" पिता के ये शब्द सुनकर बेटी अपने आंसू नहीं रोक पा रही।
इस वीडियो को एक्स पर शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "एक बाप की इन बातों से आंख में आंसू आ जाएंगे... दुनिया में हर किसी को ऐसा ही सपोर्ट मिलना चाहिए। अगर इस तरह का प्यार और समर्थन मिला तो आप हर मुश्किल को पार कर जाएंगे।"
वीडियो देख भावुक हुए लोग
इस वीडियो और पिता की इन बातों ने सोशल मीडिया पर कई लोगों को इमोशनल कर दिया। एक यूजर ने इस पर कमेंट करते हुए लिखा, "दिल को छू गया वीडियो। काश हर मां बाप अपने बच्चों के ऊपर दबाव हटा दें तो कोई बच्चा खुदकुशी न करें।" दूसरे ने कहा, "भाई सच में बहुत इमोशनल हैं। पिता के ये शब्द सुनकर आंखों में आंसू आ गए।" अन्य यूजर ने कहा, "एक बाप का साथ और प्रोत्साहन हर मुश्किल को आसान बना देता है आपकी इस भावना ने कई लोगों के दिलों को छू लिया।"
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 4 December 2025 at 12:59 IST