अपडेटेड 17 June 2025 at 15:01 IST
बच्ची की डिमांड पर पिघल गया पिता, अपनी लाडली से लगवाया नेल पॉलिश, अब तक 6.8 मिलियन लोग देख चुके ये VIDEO
एक पिता न चाहते हुए भी सिर्फ अपनी बेटी के लिए उसकी ख्वाहिश हंसते हुए पूरी करता है जिसका क्यूट सा वीडियो वायरल हो रहा है।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पिता और बेटी का दिल जीत लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें पिता अपनी बेटी की अनोखी ख्वाहिश पूरी करता नजर आ रहा है। पिता के अपनी नन्ही परी के हाथों नाखूनों पर नेल पॉलिश लगवाना लोगों का दिल जीत रहा है।
गौरतलब है कि घर में पिता का प्यार सबसे ज्यादा बेटियों के हक में आता है। बेटियां पिता की लाडली होती हैं जिसमें कोई दोराह नहीं है। ऐसे में वो उनके नखरे उठाने के लिए भी हमेशा तैयार रहते हैं। अब हाल ही में बेटी और पिता के ऐसी ही अनोखे प्यार को दर्शाती वीडियो इंटरनेट सर्कुलेट हो रही है। इसमें साफ देखा जा सकता है कि एक पिता न चाहते हुए भी सिर्फ अपनी बेटी के लिए उसकी ख्वाहिश हंसते हुए पूरी कर रहा है। वीडियो भले ही मामूली हो लेकिन इसके पीछे छिपी बात गहरी है।
पिता ने बच्ची की जिद को यूं किया पूरा
वीडियो में देखा जा सकता है कि पिता और उसकी बेटी एक कमरे में हैं। पिता को नेल पॉलिश लगाने की बेटी की जिद है। पिता भी अपनी बेटी की जिद पूरी करने बिना नहीं रह पाता और अपने दोनों हाथों में नेल पॉलिश लगवाने लगता है। नन्ही सी बच्ची अपने पिता के नाखूनों को बड़े ही प्यार से पॉलिश करती नजर आ रही है। पिता भी मुस्कुराते हुए अपनी प्रिंसेस की ख्वाहिश पूरी कर रहा है। ये दिल जीत लेने वाला वीडियो धड़ल्ले से वायरल हो रहा है।
वीडियो को मिले लाखों व्यूज
इस वीडियो को babynamasya नाम के एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है जिसके कैप्शन में मजाकिया अंदाज में लिखा है- 'एक बेबस पिता ने सरेंडर कर दिया। डेकोरेटिंग नेल्स।' वीडियो को 12 मई को पोस्ट किया गया था खबर लिखे जाने तक 6.8M व्यूज मिल चुके हैं, जबकि 230K बार लाइक किया जा चुका है। इस क्यूट वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है। हर पिता और बेटी इस वीडियो से रिलेट कर पा रहे हैं। कमेंट सेक्शन में रिएक्शंस की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'पापा को मम्मी बना दिया।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वीडियो देखकर मेरा दिल पिघल गया।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो बेबर नहीं है, क्यूट सी बच्ची से ब्लेस्ड है।' एक और यूजर ने लिखा, 'मोस्ट एक्सपेंसिव ब्यूटीशियन।' वहीं अन्य यूजर्स दिल वाली इमोजी के साथ रिएक्ट कर रहे हैं।
इससे पहले भी वायरल हुआ था वीडियो
बता दें कि इससे कुछ दिन पहले भी एक पिता और बेटी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें पिता अपनी नन्ही सी बेटी के नखरे उठाता दिखा था। वीडियो में देखा गया कि पिता और उसकी लगभग 3 से 4 साल की बेटी बीच सड़क पर हैं। इस दौरान बेटी शायद किसी बात पर अपने पिता से रूठ गई है। वो दौड़कर इधर-उधर भाग रही है। वहीं पिता भी बेटी के पीछे-पीछे जा रहा है और उसे मनाने की कोशिश कर रहा है। बेटी की हरकत से पिता के चेहरे पर गुस्से की एक झलक तक नहीं है। वो अपनी नन्ही सी परी को बड़े ही प्यार से हैंडल कर रहा है। बाप-बेटी के इस प्यारी वीडियो ने हर किसी का दिल जीत लिया।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 17 June 2025 at 15:01 IST