अपडेटेड 16 May 2025 at 14:50 IST
VIDEO: रैली निकाली, आरती उतारी... बोर्ड में बेटे के 35% मार्क्स आने पर भी परिवारवालों ने क्यों मनाया जश्न? सोशल मीडिया पर खूब चर्चा
कई लोगों को यह मामला हैरान कर रहा है। क्योंकि जहां ज्यादातर छात्र 90-95 प्रतिशत अंक लाकर भी संतुष्ट नहीं दिखते। तो वहीं यहां शिवम के 35% मार्क्स आने पर जश्न मना।
Viral News: इस समय तमाम बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे घोषित किए जा रहे हैं। ये नतीजे कई छात्रों के चेहरे पर खुशी लेकर आए। तो मनमुताबिक नतीजे न आने पर कुछ बच्चे मायूस भी हो गए। इस बीच महाराष्ट्र के सोलापुर से एक अजब-गजब मामला सुर्खियों में आया है। जहां अक्सर चर्चाएं टॉपर्स की होती है, तो वहीं यहां एक छात्र 35% मार्क्स लाकर खबरों में आ गया है।
शिवम वाघमारे नाम के छात्र के महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं बोर्ड परीक्षा में 35% अंक आए, जिसके बाद उनके परिवार में जश्न का माहौल देखने मिला। शिवम के पास होने पर रैली निकाली गई, मिठाइयां बंटी और उन्हें फूलों की माला भी पहनाई गई।
सभी सब्जेक्ट में शिवम को मिले पासिंग मार्क्स
कई लोगों को यह मामला हैरान कर रहा है। क्योंकि जहां ज्यादातर छात्र और पेरेंट्स बच्चों के 90-95 प्रतिशत अंक लाकर भी संतुष्ट नहीं दिखते। तो वहीं यहां शिवम के 35% मार्क्स आने पर जश्न मना।
बताया जा रहा है कि शिवम वाघमारे नाम का यह छात्र सोलापुर के सिद्धेश्वर बालक मंदिर स्कूल के पढ़ता था। उसने इस बार महाराष्ट्र 10वीं बोर्ड परीक्षा दी थी। बीते दिनों नतीजे जारी किए गए, जिसमें शिवम को 35% अंक प्राप्त हुए, जो कि पास होने के लिए आवश्यक न्यूनतम अंक के करीब थे। शिवम किसी भी सब्जेक्ट में फेल नहीं हुए। उन्होंने सभी विषयों में पासिंग मार्क्स हासिल किए। इसके बाद पूरे इलाके में शिवम की इस सफलता का जश्न मनाया गया।
परिवारवालों ने यूं मनाया जश्न
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में देखने मिल रहा है कि शिवम के परिवार और मोहल्ले में खुशी का माहौल है। लोग झूम रहे हैं और गुलाल लगा रहे हैं। इस दौरान शिवम की आरती उतारी गई, उन्हें फूलों की माला पहनाई और मिठाई भी खिलाई।
सता रहा था शिवम के फेल होने का डर
अपना रिजल्ट देख शिवम भी चौंक गए थे। दरअसल, उन्हें नहीं लगा था कि वे पास नहीं हो जाएंगे। शिवम के परिवारवालों को भी उनके फेल होने का डर सता रहा था। ऐसे में वे भले ही पार्सिंग मार्क्स क्यों न लाए हो, लेकिन शिवम और उनके परिवारवालों इससे भी खुश है। अब उन्होंने आगे और मेहनत की बात कही है। शिवम ने बताया कि उनका सपना ITI करना है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: स्टेज पर चढ़ाने के लिए दूल्हे ने आगे बढ़ाया हाथ, दुल्हन ने कर दी ऐसी हरकत, देख घिन्न से भरे लोग; बोले- बदतमीज
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 16 May 2025 at 14:48 IST