अपडेटेड 28 December 2025 at 15:02 IST
लड़की ने दूल्हे के साथ खिंचवाई तस्वीर, फिर चूमने लगी हाथ... गुस्साई दुल्हन ने बाल पकड़कर दी ऐसी पटखनी, सन्न रह गए सभी; VIDEO VIRAL
Viral Video : सोशल मीडिया पर इन दिनों एक दुल्हन का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उसने दूल्हे के साथ फोटो खिंचाने आई लड़की की जमकर धुनाई कर दी।
Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक शादी का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें हाई वोल्टेड ड्रामा देखने को मिला। यहां दूल्हे की कथित एक्स गर्लफ्रेंड ने स्टेज पर ऐसी हरकत की जो उसे भारी पड़ गई। दुल्हन ने भी बिना रिश्तेदारों और मेहमानों की परवाह किए उसे सरेआम कूट दिया।
जी हां, वायरल हो रहे वीडियो में दुल्हन महिला के बाल खींचकर उसे जमीन पर पटकती नजर आ रही है। इस वीडियो ने हर किसी को हैरान कर दिया है।
स्टेज पर Ex गर्लफ्रेंड और…
वीडियो में देखा जा सकता है कि फूलों से सजे मंच पर इंडोनेशियाई शादी हो रही है। यहां फोटोशूट चल रहा है। दूल्हा और दुल्हन पारंपरिक पोशाक पहने खड़े हैं। इसी बीच दूल्हे की कथित एक्स गर्लफ्रेंड मेहमान बनकर स्टेज पर पहुंचती है। शुरुआत में वो शादीशुदा जोड़े को बधाई देती है। इसी दौरान वो दूल्हे का हाथ चूमने की कोशिश करती है।
दुल्हन ने बाल पकड़कर दी पटखनी
इतना देखते ही दुल्हन आग-बबूला हो जाती है। दुल्हन महिला का हाथ पकड़कर खींचती है और फिर बाल नोंचकर जमीन पर धकेल देती है। इस दौरान दूल्हा हैरानी से देखता ही रह जाता है। उसे मालूम ही नहीं पड़ता कि आखिर हो क्या रहा है।
वीडियो को मिले 1 लाख से ज्यादा व्यूज
इस वीडियो को एक्स पर @theraktofficial नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसे महज 24 घंटे से भी कम समय में 1 लाख 31 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है।
कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?
वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'अपनी शादी में एक्स को कौन बुलाता है।' दूसरे ने लिखा, 'वो इसकी हकदार है। असल में यह बहुत गैर-जरूरी था।' एक और ने लिखा, 'मुझे दुल्हन का रिएक्शन पसंद आया।' एक अन्य ने लिखा, 'दूल्हे को अपना भविष्य पहले से ही पता है।'
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 28 December 2025 at 15:00 IST