अपडेटेड 16 April 2025 at 18:47 IST
कर्मचारी में इतना गुस्सा क्यों था? ऑफिस से इस्तीफा देने के लिए गया टॉयलेट और फिर जो हुआ वह दुनिया भर में VIRAL
Resignation on Toilet Paper: कर्मचारियों का कंपनी से इस्तीफा देकर जाना आम बात है। इस बीच, एक कर्मचारी ने बड़ा अनोखा रेजिग्नेशन लेटर लिखा है जो वायरल हो रहा।
Resignation Letter on Toilet Paper: कर्मचारियों का कंपनी से इस्तीफा देकर जाना आम बात है। कोई ग्रोथ के लिए जाता है तो कोई अच्छे पैकेज या निजी मजबूरी के लिए जॉब छोड़ता है। हालांकि, बहुत से लोग ऐसे भी होते हैं जो कंपनी के बुरे बर्ताव से तंग आकर रिजाइन करते हैं। ऐसा ही सिंगापुर के एक कर्मचारी ने किया है जिसका रेजिग्नेशन लेटर अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इस कर्मचारी ने बड़े ही अनोखे अंदाज में कंपनी से अपना इस्तीफा दिया है। उसने टॉयलेट पेपर पर अपना इस्तीफा लिखा है जिसे देख कंपनी की डायरेक्टर के भी होश उड़ दिए। उसने खुद इसकी एक फोटो अपने लिंक्डइन अकाउंट पर शेयर की है जिसके बाद कंपनी के ‘टॉक्सिक कल्चर’ को लेकर बहस छिड़ चुकी है।
कर्मचारी ने टॉयलेट पेपर पर लिखा रेजिग्नेशन लेटर
एंजेला योह नाम की महिला ने अपने लिंक्डइन अकाउंट पर अपनी कंपनी के एक कर्मचारी का रेजिग्नेशन लेटर शेयर किया है जिसने नेटिजंस का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है। लेटर में ये भी बताया गया है कि उसने टॉयलेट पेपर पर ही लिखकर क्यों कंपनी छोड़ी है। उसने लिखा कि कंपनी ने उसके साथ बिल्कुल टॉयलेट पेपर जैसा ही सलूक किया है। जब मन किया इस्तेमाल किया और फिर फेंक दिया।
उस अनोखे रेजिग्नेशन लेटर में कर्मचारी ने लिखा था- 'मैंने अपने इस्तीफे के लिए इस तरह के कागज को ये दिखाने के लिए चुना है कि इस कंपनी ने मेरे साथ कैसा व्यवहार किया है। मैं नौकरी छोड़ता हूं।'
रेजिग्नेशन लेटर को लेकर सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
अब कर्मचारी के ये शब्द डायरेक्टर एंजेला योह के दिल में घर कर गए हैं। उन्होंने खुद इस लेटर की फोटो शेयर की है और लिखा कि कैसे अपने कर्मचारियों की समय-समय पर तारीफ करते रहना काफी जरूरी होता है ताकि अगर वो छोड़कर भी जाएं तो आभार के साथ, ना कि गुस्से में जाएं। उन्होंने कहा कि हर इंसान की वैल्यू की जानी चाहिए, ना केवल उसके लिए कि वो क्या कर रहे हैं, बल्कि इसके लिए भी कि वो क्या हैं।
अब सोशल मीडिया पर इस रेजिग्नेशन लेटर को लेकर बहस छिड़ गई है। लोग कंपनी के टॉक्सिक वर्क कल्चर को लेकर सवाल उठा रहे हैं जिसमें एक कर्मचारी के साथ जानवरों की तरह सलूक किया जाता है और बदले में उन्हें कोई सराहता भी नहीं है। हालांकि, कुछ लोगों का ये भी कहना है कि एक कंपनी आपको पैसा देती है, आपका घर चलाती है, ऐसे में इस तरह छोड़कर जाना गलत है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 16 April 2025 at 18:45 IST