अपडेटेड 30 July 2025 at 14:55 IST
Earthquake: डॉक्टरों के जज्बे को सलाम... जब रूस में रिक्टर स्केल पर 8.8 का आया भूचाल, तब भी ऑपरेशन होता रहा, कैसे थे हालात; VIDEO
Earthquake News : रूस में आए 8.8 तीव्रता के भूकंप का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में डॉक्टर भूकंप के तेज झटकों के बीच ऑपरेशन थियेटर में सर्जरी करते हुए नजर आ रहे हैं।
Russian Earthquake : बुधवार तड़के रूस के तट पर आए 8.8 तीव्रता के भूकंप के बाद सुनामी आ गई है। रूस के समुद्र विज्ञान संस्थान ने कहा है कि कामचटका तट के कुछ हिस्सों में सुनामी की लहरें 10-15 मीटर (33-49 फीट) तक ऊंची हो सकती हैं। संस्थान ने बताया कि रूस के कुरील द्वीप समूह के सेवेरो-कुरीलस्क में आई लहरों की ऊंचाई 6 मीटर (19 फीट से अधिक) से अधिक थी।
ये भूकंप इतना शक्तिशाली था कि लोगों के घरों में रखे सामान नीचे गिर गए और सड़कों पर खड़ी गाड़ियां तेजी से हिलने लगी। रूस में 1952 के बाद आया ये सबसे तेज भूकंप था। 1952 में 9.0 तीव्रता के भूकंप से काफी नुकसान पहुंचाया था। USGS के अनुसार, बुधवार को आया ये 8.8 तीव्रता का भूकंप इस सदी के 4 सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था और 1900 के बाद से आए आठ सबसे शक्तिशाली भूकंपों में से एक था।
तेज झटकों के बीच चलती रही सर्जरी
रूस के कामचटका से भूकंप के तेज झटकों के बीच से एक वीडियो सामने आया है। जिस वक्त भूकंप के तेज झटके महसूस हुए, किसी अस्पताल में डॉक्टरों की टीम एक सर्जरी कर रही थी। भूकंप के झटकों से पूरा ऑपरेशन थियेटर हिलने लगा, लेकिन डॉक्टर शांत रहे और उन्होंने सर्जरी नहीं रोकी। उन्होंने भागने की जगह मरीज को अच्छे से पकड़ लिया। करीब 15 सेकंड तक मरीज को पकड़े रखा और ऑपरेशन थियेटर हिलता रहा। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, मरीज अब ठीक है।
रूस के कुरील द्वीप समूह में सुनामी आई
स्थानीय मेयर अलेक्सांद्र ओव्स्यानिकोव के अनुसार, बुधवार को रूस के तटीय क्षेत्र सेवेरो-कुरीलस्क में तीन सुनामी लहरें आईं, ये प्रशांत महासागर में कुरील द्वीप समूह की मुख्य बस्ती है। कुरील द्वीप में आई लहरों की ऊंचाई 19 फीट से अधिक मापी गई है।
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 30 July 2025 at 14:55 IST