अपडेटेड 3 October 2025 at 12:55 IST
'मैंने पायल है छनकाई...' पर दुल्हन ने अपनी परफॉर्मेंस से किया सरप्राइज, देख नजरें नहीं हटा पाया दूल्हा; VIDEO को मिले 7 करोड़ व्यूज
Viral Video: वीडियो में दुल्हन फाल्गुनी पाठक के हिट एल्बम सॉन्ग पर धमाकेदार परफॉर्मेंस देती नजर आ रही हैं। डांस इतना शानदार है, जिसे देख पलकें झपकाना मुश्किल है। वीडियो को 69 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं।
Dulhan Wedding Dance Viral Video: शादियों का रंग-ढंग अब काफी बदल चुका है। दूल्हा-दुल्हन अपने इस खास दिन को यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। इसके लिए वे महीनों पहले से तैयारी करते हैं। आजकल शादियों में कपल का डांस करना एक आम ट्रेंड बन गया है। सोशल मीडिया पर अक्सर ऐसे वीडियो वायरल होते रहते हैं, जिनमें दूल्हा-दुल्हन अपने फंक्शन्स में जबरदस्त परफॉर्मेंस देकर सबका दिल जीत लेते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों लोगों का ध्यान खींच रहा है, जिसमें दुल्हन का धमाकेदार डांस छा गया है।
अदाओं और मूव्स से किया हैरान
इस वायरल वीडियो में दुल्हन 90’s के सुपरहिट गाने पर अपनी सहेलियों संग खूबसूरती से थिरकती नजर आती है। जैसे ही दुल्हन स्टेज पर परफॉर्म करना शुरू करती है, दूल्हा उसकी अदाओं और मूव्स से नजरें नहीं हटा पाता। वहीं, फंक्शन में मौजूद मेहमान और रिश्तेदार भी दुल्हन का डांस खूब एंजॉय करते दिखते हैं।
वीडियो में दुल्हन फाल्गुनी पाठक के मशहूर गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ पर शानदार डांस करती दिखाई देती है। शुरुआत में वह दूल्हे संग स्टेज पर बैठी होती है, लेकिन कुछ ही देर बाद उठकर सबको अपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से सरप्राइज कर देती है। उसके हर मूव्स और एक्सप्रेशंस देखने लायक हैं। दुल्हन ने अपनी परफॉर्मेंस से स्टेज पर मानो आग लगा दी।
वीडियो को मिले 69M व्यूज
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर toor.manpreet नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। अब तक इसे करीब 69 मिलियन व्यूज़ मिल चुके हैं। लोग इस डांस की तारीफें करते नहीं थक रहे।
तारीफ करते नहीं थक रहे लोग
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, "यह अबतक का सबसे अच्छा परफॉर्मेंस था।" दूसरे ने लिखा, "हर दुल्हन का शादी का सपना होता है ये। मैं खुद को इस खूबसूरत डांस, वाइब, माहौल की तारीफ करने से नहीं रोक सकती। सब कुछ इतना परफेक्ट है ।" एक यूजर ने मजाकिया कमेंट करते हुए कहा, "भाई अपने कर्मों की लिस्ट तो दिखाना जरा।"
यह भी पढ़ें: सालियों ने धूमधाम से किया जीजा का स्वागत, दूल्हे की एंट्री पर यूं जमाया रंग; दिल छू लेने वाला VIDEO VIRAL
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 October 2025 at 12:55 IST