अपडेटेड 12 June 2025 at 16:15 IST

VIRAL: 3 बच्चों के साथ कुत्ते ने बनाई चौकड़ी, सड़क किनारे गेम में हुआ शामिल, चेहरे पर खुशी देख लोग बोले- Best Video Ever

सोशल मीडिया पर एक क्यूट वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक कुत्ते ने तीन बच्चों की गैंग ज्वाइन की। इस दौरान वो उनके साथ खेल में शामिल होता नजर आया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: इंसानों का सबसे वफादारी साथी कुत्तों को माना जाता है। कहा जाता है कि मौका परस्त इंसान धोखा दे सकता है लेकिन कुत्ता नहीं। अगर उसे थोड़ा प्यार और खाना मिल जाए तो वो जिंदगी भर वफादारी निभाते हैं। इन दिनों इंटरनेट पर कुत्ते और उसके साथ कुछ बच्चों का दिल छू लेने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जो आपके जहन में कई तरह के ख्याल ला सकता है। इस वीडियो को शायद आपने भी अपनी स्क्रॉल फीड में कई दफा देखा होगा।

दरअसल, वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ कुत्ते ने चौकड़ी बनाई। कुत्ता बच्चों की गैंग में खेलने के लिए शामिल हो गया। तीनों बच्चे एक दूजे का हाथ पकड़कर कुछ बोलते हुए कोई खेल खेल रहे हैं। इस खेल में सिर्फ बच्चे ही नहीं बल्कि कुत्ता भी शामिल है। कुत्ता भी बड़े ही प्यार से उनके बीच खेल का लुत्फ उठाते देखा जा सकता है। इस वीडियो ने यूजर्स का दिल छू लिया है।

बच्चों की गैंग में शामिल हुआ कुत्ता

इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही क्लिप में दोस्तों के बीच काफी मजेदार गेम चल रहा है। तीन यारों की टोलियों में उनके एक अनोखे दोस्त ने ध्यान खींच लिया। देखा जा सकता है कि कैसे तीन बच्चे हाथ थामकर घेरा बनाए खेल रहे हैं। इस ग्रुप का हिस्सा कुत्ता भी है। तीन बच्चे और कुत्ते का मेलजोल खूब पसंद किया जा रहा है।

वीडियो देख लोग बोले- एक फ्रेम में 4…

इस वीडियो को एक इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'लड़कों ने अपनी दोस्ती में कुत्ते को भी शामिल किया।' इस खूबसूरत क्लिप को खबर लिखे जाने तक 2.2M व्यूज मिल चुके हैं। वहीं 257K लाइक्स मिले। कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की भरमार है। एक यूजर ने लिखा, 'फाइनली, एक खूबसूरत चीज जो सोशल मीडिया पर देखने लायक थी, वो भी तमाम शोरगुल के बीच।' एक और ने लिखा, 'कुत्ते को नहीं पता कि क्या हो रहा है लेकिन वो शामिल होने से खुश था।' एक और यूजर ने लिखा, 'जीवन में सबसे अच्छी चीजों में से एक: एक कुत्ता होना, मेरा विश्वास करो। वे बहुत प्यारे हैं।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'मेरा दिल पिघल गया। एक सुंदर स्वस्थ वीडियो देखकर अच्छा लगा।' एक यूजर ने लिखा, 'ये क्लिप मुझे पसंद आई।' एक और यूजर ने लिखा, 'इसी तरीके से दुनिया को रहना चाहिए।' एक और यूजर ने लिखा, 'एक फ्रेम में 4 लिटिल एंजल्स।' एक और ने लिखा, 'मैं ये प्रेम तब तक नहीं जानती थी जब तक कि मेरे पास डॉगी नहीं था। ये बेशकीमती हैं।' एक और यूजर ने लिखा, ‘उनके साथ कुत्ता खुश है।’

कुत्ते की पीठ पर बैठ बच्ची ने की सड़क पार 

इससे पहले कुछ कुत्तों के साथ एक छोटी सी बच्ची का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें बच्ची कभी उनके साथ बिल्कुल इंसानों की तरह पेश आती है। कभी उनके साथ खेलती है तो कभी मजाक-मजाक में मारती है। इतना ही नहीं, कुत्ते भी उसे बेहद पसंद करते हैं और उसके साथ घूमना-फिरना करते हैं।

वायरल हो रही क्लिप में देखा जा गया कि कैसे कुत्तों से घिरी बच्ची किसी ‘राजकुमारी’ की तरह सड़क क्रॉस कर रही है। बच्ची पैदल नहीं, बल्कि कुत्ते की पीठ पर बैठकर सड़क पार करती है। ऐसा लग रहा है वो कुत्ता नहीं, बच्ची का घोड़ा हो। इस दौरान उसके अगल-बगल कई और कुत्तों की 'फौज' है जिसे देख ऐसा लग रहा है कि किसी वीआईपी की सुरक्षा टीम हो। बच्ची का यूं कुत्ते की मजे से सवारी करना और कुत्तों का इस कदर बच्ची को बॉडीगार्ड की तरह प्रोटेक्ट करना लोगों को काफी पसंद आया।

यह भी पढ़ें: कुत्ते की पीठ पर बैठकर कुछ इस अंदाज में बच्ची ने पार की सड़क, VIDEO हो रहा VIRAL

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 12 June 2025 at 13:30 IST