अपडेटेड 28 July 2023 at 23:57 IST
कबाड़ से जुगाड़! बाइक का इंजन लगाकर बनाई देसी ओपन रूफ कार, लड़कों का टेलेंट सोशल मीडिया पर वायरल
कबाड़ के सामान के इस्तेमाल कर बनाई गई इस अद्भुत गाड़ी में एक पुरानी बाइक का इंजन, चार पुराने टायर, कुछ लोहे की पुरानी रोड और चार लकड़ी के पट्टे और बन गई देसी ओपन रूफ कार।
सोशल मीडिया पर तरह-तरह के वीडियो वायरल होते हैं, कभी कोई रील वायरल होती है तो कभी कोई वीडियो। आज हमें सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो मिला जिसमें कुछ लड़कों ने ऐसा जुगाड़ किया है जिसे देखकर आप भी इन लड़कों की तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- कबाड़ से जुगाड़ का धांसू वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
- बाइक के इंजन में पुराने टायर लगाकर बना दी ओपन रूफ कार
- सोशल मीडिया पर लोग कर रहे हैं देसी जुगाड़ की तारीफ
जुगाड़ से बनाई ओपन रूफ कार
वीडियो में लड़कों ने देसी जुगाड़ से एक ऐसी ओपन रूफ कार बनाई है, जिसे देख लोग हैरानी जता रहे हैं। अक्सर जुगाड़ से मशीन बनाने के कई वीडियो सामने आते हैं लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसकी हर कोई तारीफ कर रहा है।
वीडियो में देखा जा सकता है कि देसी जुगाड़ पर चार लोग बैठे हुए हैं, जिनमें दो बच्चे और युवक हैं। चारों मस्ती के साथ कबाड़ से जुगाड़ कर बनाई गई ओपन रूफ कार जैसी दिखने वाली गाड़ी पर बैठे हैं। सड़क पर वो बड़ी शान से गाड़ी को दौड़ा रहे हैं।
कबाड़ से जुगाड़ सोशल मीडिया पर वायरल
कबाड़ के सामान के इस्तेमाल कर बनाई गई इस अद्भुत गाड़ी में एक पुरानी बाइक का इंजन, चार पुराने टायर, कुछ लोहे की पुरानी रोड और चार लकड़ी के पट्टे और बन गई देसी ओपन रूफ कार। इस धांसू गाड़ी को देखकर आप भी कहेंगे कि लड़कों ने क्या कलाकारी की है।
यूजर्स के पसंद आया देसी जुगाड़
सोशल मीडिया पर यूजर्स को ये देसी जुगाड़ खूब पसंद आ रहा है। लोग इसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। खबर लिखे जाने तक हजारों लोग इसे लाइक कर चुके हैं। इन सबके बीच आपको बता दें कि ये देसी जुगाड़ देखने में तो अच्छा है लेकिन इसमें सुरक्षा का खतरा भी है।
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 28 July 2023 at 23:57 IST