अपडेटेड 10 September 2023 at 12:12 IST

हद हो गई! Delhi Metro में चले लात-घूंसे, धमकी देते हुए महिला बोली- मैं जज की बेटी हूं...

वीडियो में देखने मिलता है कि महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। बात बढ़ते बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई।

Follow :  
×

Share


दिल्ली मेट्रो वायरल वीडियो | Image: self

Delhi Metro Viral Video: दिल्ली मेट्रो में बवाल थमने का नाम नहीं ले रहे। हर दिन मेट्रो में कोई न कोई ऐसी घटना हो ही जाती है, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर चारों ओर वायरल हो जाती है। यहां अब लड़ाई-झगड़े से लेकर डांस, रील बनाना या फिर मेट्रो के अंदर ही कपल के बीच रोमांस सबकुछ आम हो चला है। 

स्टोरी में आगे पढ़ें...

  • दिल्ली मेट्रो में नहीं थम रहा यात्रियों के बीच बवाल
  • दो महिलाओं की लड़ाई की वीडियो वायरल
  • हाथापाई और लात घूसों तक पहुंची लड़ाई

मेट्रो में महिलाओं के बीच हुई लड़ाई 

दिल्ली मेट्रो की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, जिसमें दो महिलाएं आपस में भिड़ती नजर आ रही है। वीडियो में देखने मिलता है कि महिलाओं के बीच किसी बात को लेकर लड़ाई हो गई। बात बढ़ते-बढ़ते हाथापाई तक पहुंच गई। इस दौरान लात घूसे तक चलते नजर आए। बवाल की वजह क्या है, वो नहीं मालूम। हालांकि वायरल वीडियो में एक महिला धमकी देते हुए यह भी कहती नजर आ रही हैं कि मैं जज की बेटी हूं, तुझे छोड़ूंगी नहीं। 

दूसरे यात्रियों और महिला जवान ने किया बीच-बचाव

इस दौरान कोच में मौजूद अन्य यात्री लड़ाई को शांत कराने की कोशिश करती है। पुलिस भी बीच बचाव के लिए आगे आती है और झगड़ा रोकने की कोशिश करती है। फिर भी दोनों महिलाएं किसी की भी एक नहीं सुनती और आपस में लड़ती रहती हैं। 

तीन दिन पहले 7 सितंबर को एक्स (ट्विटर) पर एक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया। इस दौरान कैप्शन में लिखा- यहां क्या हो रहा? इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिस पर लोग तरह तरह के कमेंट्स करते नजर आ रहे हैं। 

गौरतलब है कि दिल्ली की लाइफलाइन माने वाले वाली मेट्रो में अब इस तरह की घटनाएं रोज की कहानी हो गई है। बीते दिनों ही मेट्रो का एक और वीडियो सामने आया था, जिसमें ट्रेन के अंदर एक आंटी, कपल से भिड़ती नजर आ रही थीं। उनके बीच काफी नोंक-झोंक भी हुई। 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 10 September 2023 at 12:09 IST