अपडेटेड 1 September 2025 at 09:31 IST

'इसको नहीं छोड़ूंगी...' Delhi Metro फिर बना WWE का अखाड़ा, सीट के लिए भिड़ीं दो महिलाएं, बाल नोचते हुए VIDEO वायरल

दिल्ली मेट्रो में एक बार फिर दो महिलाएं एक-दूजे का बाल नोचते और बुरी तरह भिड़ते नजर आ रही हैं। दोनों का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

Follow :  
×

Share


Delhi Metro | Image: x

Delhi Metro Viral Video: राजधानी की लाइफलाइन कही जाने वाली दिल्ली मेट्रो अब सिर्फ आने-जाने का ही नहीं, बल्कि मनोरंजन का भी साधन बनता जा रहा है। इसमें डांस, रोमांस और महज प्रैंक भर नहीं कैट फाइट तक भी देखने को मिलने लगी है। अब एक बार फिर दिल्ली मेट्रो में सीट को लेकर दो महिलाओं के भिड़ने का वीडियो वायरल हुआ है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिल्ली मेट्रो अब जंग का अखाड़ा बनती नजर आ रही है। सीट को लेकर दो महिलाओं में जो क्लेश हुआ वो धीरे-धीरे हाथापाई तक पहुंचता दिखा।

एक-दूसरे पर हाथ आजमाती दिखी दो महिलाएं

वीडियो देखकर लगता है कि यह कलेश वुमेन्स कोच का है, हालांकि ज्यादा कुछ पता नहीं चल पा रहा। यहां दो महिलाओं के बीच जमकर टकरार हो रही है। दोनों महिलाएं एक-दूसरे पर हाथ आजमाती दिख रही हैं। दोनों लगातार एक दूसरे के बाल खींचते हुए नजर आ रही हैं। इस दौरान डिब्बे में अफता-तफरी का माहौल हो गया।

पुलिस ने की बीच-बचाव करने की कोशिश

महिलाओं की कैट फाइट देख पुलिस बीच-बचाव करने की कोशिश करती है। लेकिन सफल नहीं हो पाती। वहीं एक युवक भी मामला सुलझाने की कोशिश में लगा नजर आ रहा है। दोनों का गुस्सा फिर भी सातवें आसमान पर दिखता है। अब मेट्रो में हुए इस भारी-भरकम ड्रामे का वीडियो पास ही बैठे यात्रियों ने अपने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया और देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। ये मामला कब का है ये पता नहीं चल पाया है। वीडियो सामने आने के बाद लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। 

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग? 

इस 'सीट वॉर' के वीडियो को एक्स पर @gharkekalesh ने शेयर किया है, जो धड़ल्ले से आग की तरह फैल रहा है। खबर लिखे जाने तक इस वीडियो को बड़ी संख्या में देखा और लाइक किया जा चुका है। वहीं कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो, जहां सभी ड्रामे दिखते हैं।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'कलेश तो मेट्रो में रोज का हो गया है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'दिल्ली मेट्रो में महिला सशक्तिकरण की अति। 'पहले मैं!' चिल्लाने का समान अधिकार।' वहीं एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, 'जब तक एक दूसरे का सिर नहीं फोड दे तब तक कैसी लड़ाई।'

यह भी पढ़ें: 'ऐसे करो भगवान जी...', जब नन्ही सी बच्ची ने खींची तस्वीर, VIDEO VIRAL

 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 1 September 2025 at 09:30 IST