अपडेटेड 29 January 2026 at 12:51 IST

Delhi Metro पर भारी भीड़, लंबी कतार में लगे यात्री; फिर क्या हुआ ऐसा जिसने नेटिजंस का खींचा ध्यान- VIDEO

दिल्ली मेट्रो से आए दिन बेतुके वीडियो वायरल होते रहते हैं। इन क्लिप्स की भीड़भाड़ में एक ऐसा वीडियो इंटरनेट पर छाया है जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया है।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: सोशल मीडिया की दुनिया में दिल्ली मेट्रो से जुड़े आए दिन वीडियो वायरल होते रहते हैं जिसमें अक्सर लड़ाई-झगड़े, नाच-गाने और अश्लील हरकतों की भरमार होती है। लेकिन इन दिनों जो क्लिप वायरल हुई है वो इससे बिल्कुल हटकर है। वीडियो को देखकर यकीनन आपका सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा।

आमतौर पर देखा जाता है कि अधिकतर लोग सार्वजनिक जगहों पर अदब से पेश नहीं आते। शिष्टाचार की कमी देखी जाती है। लेकिन इस बार के वायरल हो रहे वीडियो में यात्रियों ने कुछ ऐसा किया कि वो तारीफ के हकदार बन गए। ऐसा क्यों, चलिए बिना देरी किए बताते हैं।

मेट्रो स्टेशन की सीढ़ियों पर दिखा सिविक सेंस

वायरल हो रहे वीडियो में देखने को मिला कि मेट्रो स्टेशन में एंट्री के वक्त लोग लंबी कतार लगे में है। अब आप कहेंगे कि इसमें अलग क्या है, ये तो रोज ही होता है। लेकिन, इस बार अलग ये है कि सीढ़ियों पर कतार में लगे यात्रियों ने मेट्रो स्टेशन से बाहर निकलने वालों के लिए जगह छोड़ी है।

यात्रियों की इस हरकत ने खींचा ध्यान

गौरतलब है कि अधिकांश बार ऐसा देखने को मिलता है कि लोगों से इंतजार नहीं होता। इसी चक्कर में वो या तो धक्का-मुक्की करके आगे बढ़ जाते हैं, या फिर कहीं जरा सी दिखती जगह में घुस जाते हैं। लेकिन इस वीडियो में सीढ़ियों की एक साइड पर लंबी लाइन और दूसरी साइड पूरी खाली नजर आई। लेकिन मजाल क्या है कि लंबी कतार में खड़े यात्रियों ने इसका फायदा उठाने की कोशिश की हो और पूरी सीढ़ियों को ब्लॉक कर दिया हो।

वीडियो इंटरनेट पर हुआ वायरल

यात्रियों का ये सिविक सेंस एक शख्स को इतना पसंद आया कि उसने पूरे नजारे की वीडियो रिकॉर्ड कर ली। ये वीडियो दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन का बताया गया है। तमाम बेकार वीडियोज की भीड़भाड़ में इस वीडियो ने नेटिजंस का दिल जीत लिया। पहले आप भी ये वीडियो देख लीजिए...

वीडियो को @unseenxperson नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। इसके कैप्शन में लिखा है, 'ऐसा सिविक सेंस हमेशा रहे तो फिर देश तरक्की करेगा।'

वायरल वीडियो पर क्या बोले लोग?

अब इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने कमेंट में लिखा, 'ये वीडियो सभी भारतीयों के लिए सीखने और सराहना करने के लिए वायरल होना चाहिए। सिर्फ देखने के लिए नहीं!' दूसरे यूजर ने लिखा, 'यह बेसिक है... हमेशा ही करना चाहिए, कोई क्यों लाइन तोड़ेगा।'

वहीं कुछ और यूजर्स ने इसे सिर्फ एक दिन का सलीका करार दिया। एक यूजर ने लिखा, 'ये सीआरपीएफ के बंदों ने करवाया है, वरना दिल्ली के लोग लाइन में नहीं लगते।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'ये लाइन सिर्फ इसलिए बनी क्योंकि आर्मी अधिकारियों ने ये पक्का किया था। दूसरी बात, ये सिर्फ गणतंत्र दिवस वाले हफ्त के लिए थी, उसके बाद सब कुछ फिर से पहले जैसा अस्त-व्यस्त हो जाएगा। सिविक सेंस के मामले में हम दशकों पीछे हैं।'

यह भी पढ़ें: Ajit Pawar Plane Crash: कोई बड़ा नेता शायद हमारे बीच ना रहे...तो क्या बारामती प्लेन क्रैश की हो चुकी थी भविष्यवाणी? ज्योतिषी का VIDEO वायरल

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 29 January 2026 at 12:51 IST