अपडेटेड 18 December 2025 at 18:55 IST
VIDEO: 'मेरा एक बॉयफ्रेंड है पापा, मैं उसे 11 साल से जानती हूं और...', पिता का दिल जीत लेने वाला जवाब हुआ VIRAL, दे रहा समाज को संदेश
इन दिनों एक इमोशनल वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक बेटी अपने पिता को 11 साल पुराने रिलेशनशिप के बारे में बताती है। इसके बाद पापा का जो रिएक्शन होता वो कुछ ऐसा है कि जिसने लाखों लोगों का दिल जीत लिया। देखें वीडियो
Daughter boyfriend confession: एक बेटी और पिता का रिश्ता बहुत गहरा होता है। कोई भी पिता चाहता है कि उनकी बेटी सुरक्षित रहे, शायद इसलिए जब लड़की बड़ी हो रही होती है तो पिता थोड़े से कठोर हो जाते हैं। लेकिन जमाना बदल रहा है आजकल बच्चे खुलकर अपने माता-पिता से बात करते हैं। लेकिन फिर भी आज भी जब एक बेटी अपने पिता को बताएं कि उसका बॉयफ्रेंड है तो वो सिचुएशन कैसी होगी, आप अंदाजा लगा ही सकते हैं। ऐसी ही एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रही है। जिसमें एक बेटी अपने पिता को अपने 11 साल पुराने बॉयफ्रेंड के बारे में बताती है।
पापा मेरा 11 साल से बॉयफ्रेंड है...
इंस्टाग्राम पर दृष्टि (@driiiishtiiii) नाम की एक लड़की ने इस वीडियो को शेयर किया है। वीडियो में बेटी घबराते हुए कहती है कि, 'पापा, मेरा एक बॉयफ्रेंड है... 11 साल से।' इस पर पिता का जो रिएक्शन होते है, उसने लोगों का दिल जीत लिया। लड़की के पापा का रिएक्शन देखकर हर कोई हैरान रह गया।
पापा ने बेटी के बॉयफ्रेंड के बारे में सुनकर क्या कहा?
पिता गुस्से की बजाय मुस्कुराते हुए कहते हैं, 'सबका होता है, इसमें घबराने की क्या बात है।' बेटी जब पापा को बॉयफ्रेंड के बारे में बताती है तो, पापा आगे कहते हैं कि उन्हें पहले से ही बॉयफ्रेंड के बारे में पता था, जिसके बाद बेटी और भी इमोशनल हो जाती है। इसके बाद पापा अपनी बेटी को जो समझाते हैं वो लोगों को सोशल मीडिया पर खूब पसंद आ रहा है। पिता समझाते हैं कि शादी जीवनभर का साथ है और सही साथी चुनना जरूरी है। जाति-धर्म से ज्यादा दयालुता मायने रखती है।
पिता ने बेटी के फैसले पर जताया भरोसा
कुल मिलाकर पिता अपनी बेटी के फैसले पर भरोसा जताते हैं। वीडियो को 1.5 मिलियन से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये वीडियो लोगों को कितना पसंद आ रहा है। वहीं, यूजर्स ने पिता को 'पुरस्कार योग्य' बताया और परिवार को 'सहयोगी' कहा।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 18 December 2025 at 18:55 IST