अपडेटेड 3 June 2025 at 10:52 IST
Viral: 'हमारा UPSC निकल गया...', कपल ने बच्चे को ऐसा दिया अनोखा नाम, वजह सुनकर चकरा गया लोगों का दिमाग
Viral News: एक कपल ने अपने बच्चे का नाम ही UPSC रख दिया। जब उन्होंने इसके पीछे की वजह ऐसी बताई, तो उनका जवाब सुन हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया।
Viral News: आजकल बच्चों का यूनिक नाम रखने का ट्रेंड चल पड़ा है। मॉडर्न कपल्स अब अपने बच्चों के लिए ऐसे यूनिक और हटके नाम चुनना पसंद कर रहे हैं, जो न सिर्फ सुनने में अलग हों, बल्कि जिनका मतलब भी बेहद प्यारा और गहराई से जुड़ा हो। इस बीच एक कपल ने अपने बच्चे का ऐसा नाम रखा है, जिसे सुन हर कोई हैरान हो रहा है। साथ ही उन्होंने इसके पीछे की वजह बताई, तो हर कोई हंस-हंसकर लोटपोट हो गया।
आप तो जानते हैं कि यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) देश की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक है, जिसे पास करने के लिए लोग कई-कई सालों तक कड़ी मेहनत करते हैं। हर किसी के लिए यह परीक्षा निकाल पाना आसान नहीं होता। एक कपल भी इसी कठिन परीक्षा को निकालने की तैयारी में जुटा था, लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया तो उन्होंने अपने बच्चे का नाम ही UPSC रख दिया।
नाम रखने के पीछे बताई ये वजह
इंस्टाग्राम पर arvind.sridevi नाम के अकाउंट से वीडियो शेयर की गई, जिसमें एक कपल बच्चे के साथ नजर आ रही है। वीडियो में एक लड़की उनसे सवाल करती है कि उन्होंने अपने बच्चे का नाम UPSC क्यों रखा? इस पर कपल बताता है कि हम दोनों UPSC की तैयारी कर रहे थे और लाख कोशिशों के बाद भी हमारा UPSC नहीं निकला। फिर उसके बाद हम दोनों ने शादी कर ली, हमारा बच्चा हुआ, तो हमने इनका नाम UPSC रख दिया। अब हम गर्व से कह सकते हैं कि हम दोनों ने UPSC निकाला है। कपल का जवाब सुन हर कोई हंस-हंसकर लोग लोटपोट हो गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो हो रहा वायरल
सोशल मीडिया पर ये वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक डेढ़ मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल गए। वहीं हजारों लोगों ने इस पर लाइक और कमेंट् भी किए।
लोगों ने दिए मजेदार रिएक्शंस
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "भाई जेईई नीट कब निकल रहा है?" दूसरे यूजर ने कहा, "आखिरकार नौकरी मिल गई।" एक और यूजर ने कहा, "भाई अब MPSSC की तैयारी चालू करो।" अन्य यूजर ने मजे लेते हुए लिखा, ""सही है, इस UPSC का कोई रिटायरमेंट नहीं है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 3 June 2025 at 10:52 IST