अपडेटेड 10 October 2025 at 10:03 IST
हाथों में पूजा की थाली, आई रात सुहागों वाली… करवा चौथ से पहले दिल्ली मेट्रो में कपल ने मनाया सुहाग का पर्व, लोग बोले- दिन में कौन सा चांद दिखा
Couple Celebrates Karwa Chauth In Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल सबके सामने करवा चौथ का त्योहार मनाता नजर आ रहा है।
Couple Celebrates Karwa Chauth In Delhi Metro: करवा चौथ केवल एक व्रत नहीं, बल्कि प्यार और समर्पण को दर्शाता एक त्योहार है। इस दिन सुहागन महिलाएं अपने सुहाग यानि पति की लंबी उम्र और सलामती के लिए निर्जला व्रत रखती हैं। हालांकि, अब लग रहा है कि लोगों ने इसे सोशल मीडिया पर एक नया ट्रेंड बना दिया है।
दिल्ली मेट्रो से एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक कपल सबके सामने करवा चौथ का त्योहार मनाता नजर आ रहा है। हालांकि, इस दौरान उन्होंने एक गलती कर दी जिसकी वजह से लोग उन्हें बुरी तरह सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे हैं।
दिल्ली मेट्रो में कपल ने मनाया करवा चौथ
इस वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कैसे एक महिला ने पीली साड़ी पहनी हुई थी और सिर को लाल दुपट्टे से ढका हुआ था। उसके हाथ में पूजा की थाली थी जिससे वो अपने पति की आरती उतार रही थी। फिर वो उसे माला पहनाती है। फिर वो छलनी से अपने पति का चेहरा देखती है। पति उसे लोटे से पानी पिलाकर उसका व्रत तोड़ता है। फिर महिला मेट्रो में ही लेटकर उसके पैर छूने लग जाती है।
ये पूरा नजारा आसपास बैठे लोग हैरानी के साथ देख रहे होते हैं। कुछ लोग तो अपनी हंसी ही नहीं रोक पाते। अगर आप वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो आपको पता लगेगा कि ये दिन का वीडियो है। वो भी करवा चौथ से एक दिन पहले का वीडियो।
करवा चौथ मनाने पर ट्रोल हुआ कपल
ये वीडियो अब जमकर लोगों का ध्यान खींच रहा है। बहुत से लोग इसे फर्जी भी बता रहे हैं। लोगों ने नोटिस किया कि कैसे उन दोनों ने करवा चौथ आने से पहले ही ये त्योहार मना लिया। तो कुछ इस बात को लेकर भी सवाल उठा रहे हैं कि दिन में चांद का दीदार कैसे किया और बिना चांद देखे करवा चौथ का व्रत कैसे तोड़ लिया। यही कारण है कि लोग कपल को ट्रोल करते हुए वीडियो को फेक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि ये सब वायरल होने के लिए स्क्रिप्टेड वीडियो बनाया है।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 10 October 2025 at 10:03 IST