अपडेटेड 3 December 2025 at 09:43 IST
'बिहार का हीरो...', जब शादी में चिराग पासवान ने अपनी ही फिल्म के गाने पर लगाए ठुमके, VIDEO हो गया VIRAL
Chirag Paswan Dance Video: बिहार के हाजीपुर से सांसद चिराग पासवान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक शादी में डांस करते नजर आए। वीडियो में उन्हें उनकी 14 साल पुरानी फिल्म के गाने पर थिरकते देखा जा सकता है।
Chirag Paswan Dance Video: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उनका अलग अंदाज देखने मिल रहा है। इसमें वो अपनी 14 साल पुरानी अपनी इकलौती फिल्म के गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। एक शादी समारोह में पहुंचे चिराग को ‘कट्टो गिलहरी छम्मक छल्लो रानी’ पर कुछ स्टेप्स करते नजर आ रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हाजीपुर के सांसद चिराग पासवान हाल ही में पटना में एक करीबी रिश्तेदार की शादी में शामिल होने पहुंचे थे। यहां उनको अपने समर्थकों के कहने पर स्टेज पर डांस करते देखा गया।
जब शादी में चिराग पासवान ने लगाए ठुमके
चिराग पासवान के वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक शादी में सांसद स्टेज के पास बैठे होते हैं। वहां जैसे ही उनकी 2011 में आई फिल्म 'मिले ना मिले हम' फिल्म का गाना 'कट्टो गिलहरी छम्मक छल्लो रानी' गाना बजता है, वहां कुछ लोग डांस के लिए स्टेज पर चिराग को खींचने लगते हैं। मंच पर आकर उन्होंने कुछ स्टेप्स ही किए और फिर वो नीचे उतर आए। सोशल मीडिया पर चिराग पासवान के डांस का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं।
एक यूजर ने वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखा, "हीरो है ये बिहार का हमारा।" दूसरे यूजर ने कहा, "दिल खुश हो गया ये देखकर।" ऐसे ही ढेरों लोगों ने इस पर प्यार लुटाया। कुल मिलाकर लोगों को चिराग का ये अंदाज काफी पसंद आया।
कंगना रनौत संग आई थी चिराग की ये फिल्म
राजनीति से पहले चिराग पासवान ने एक्टिंग में भी किस्मत आजमाई है। उन्होंने एक ही फिल्म में काम किया। 2011 में तनवीर खान के डायरेक्शन में बनी 'मिले ना मिले हम' फिल्म में फिल्म चिराग पासवान और कंगना रनौत लीड रोल में थे। उनकी ये फिल्म फ्लॉप रही और इसके बाद चिराग ने राजनीति में अपनी संभावनाएं तलाशने लगे। हालांकि उनकी फिल्म का यह गाना काफी बहुत पॉपुलर हुआ। 'कट्टो गिलहरी छम्मक छल्लो रानी' आज भी शादियों और पार्टियों में अक्सर बजता रहता है।
चिराग पासवान हाजीपुर से सांसद और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री हैं। हाल ही में हुए बिहार चुनाव 2025 में उनकी लोकजनशक्ति पार्टी (रामविलास) की परफॉर्मेंस शानदार रही। एनडीए गठबंधन में 28 सीटों पर चुनाव लड़ने वाली LJP(R) ने 19 सीटों पर कब्जा जमाया। वहीं एनडीए ने 200 से ज्यादा सीटें जीतकर फिर बिहार में सरकार बनाई।
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 3 December 2025 at 09:43 IST