अपडेटेड 9 November 2024 at 08:51 IST
क्या आपने देखा ‘छोटी लता मंगेशकर’ का ये VIDEO? आवाज ऐसी जो सीधा दिलों में उतर जाए
Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची की आवाज सुन लोगों को लता मंगेशकर की याद आ गई है।
Chhoti Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला लता मंगेशकर ने भारतीय संगीत में जो मुकाम हासिल किया है, वो शायद ही कोई और कर पाए। भले ही आज लीजेंड्री सिंगर इस दुनिया में ना हो लेकिन उनके गाए गीत हमेशा उनके चाहनेवालों के दिलों में जिंदा रहेंगे। इस बीच, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटी सी बच्ची ने अपनी सुरीली आवाज से लोगों का दिल जीत लिया है।
इस वीडियो को देख फैंस को लता मंगेशकर की याद आ गई है। छोटी सी बच्ची ने अपनी प्यारी और मासूम सी आवाज से मानों हवा में मिश्री सी घोल दी हो।
आपने देखा ‘छोटी लता मंगेशकर’ का वीडियो?
इस वीडियो को दरअसल @WokePandemic नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर किया था जिसमें एक छोटी बच्ची आइकॉनिक बॉलीवुड सॉन्ग ‘ये रातें ये मौसम’ गाती नजर आ रही है। इसे शेयर करते हुए यूजर ने कैप्शन में लिखा- “लता मंगेशकर का पुनर्जन्म?”
हालांकि, कमेंट सेक्शन में लोगों ने लिखना शुरू कर दिया है कि ये उस बच्ची की असली आवाज नहीं है। वो केवल लिपसिंक कर रही है। एक यूजर ने उस लड़की का वीडियो भी शेयर कर दिया है जिसे इस आवाज के पीछे का असली चेहरा माना जा रहा है। इस वीडियो में एक प्यारी सी बच्ची गुलाल के साथ खेलते हुए गाना गाती दिख रही है।
‘छोटी लता मंगेशकर’ की आवाज के दीवाने हुए लोग
अब लोगों ने लड़की के वीडियो पर कमेंट करते हुए उसकी आवाज की तारीफ करना शुरू कर दिया है। कुछ लोगों ने इसे ‘छोटी लता मंगेशकर’ का नाम भी दे दिया है। एक ने लिखा- ‘मन करता है बस सुनते जाओ, सुनते जाओ’। वहीं, दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘क्या टैलेंट है यार’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 9 November 2024 at 08:51 IST