अपडेटेड 24 July 2024 at 16:54 IST
VIRAL VIDEO: 'नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान...',सावन की बारिश में चचा के ठुमके से मचा तहलका
उम्र की बंदिशों को तोड़ 'नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान...' गाने पर चचा का डांस सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
Old Man Viral Dance: डांस ऐसी कला है जिससे आप किसी को भी अपना दीवाना बना सकते हैं। डांस की कोई भाषा नहीं होती, कोई सीमा नहीं होती... इसी का जीता-जागता उदाहरण इन दिनों वायरल हो रहे एक बुजुर्ग के डांस मूव्स हैं, जिसने हर किसी को अपना दीवाना बना दिया है।
वायरल हो रहे वीडियो में बरसात के बीच चचा कूल अंदाज में नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं वो बिना छाते के बेपरवाह होकर बारिश का मजा ले रहे हैं। बारिश की बूंदों के बीच बुजुर्ग शख्स के मूव्स दिल जीत लेने वाले हैं। चचा का हर स्टेप आपके भी चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए काफी है। पहले आप ये वायरल वीडियो देख लीजिए...
चचा के डांस मूव्स के कायल हुए लोग
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर इस बुजुर्ग की वीडियो बड़ी ही तेजी से लोगों का ध्यान खींच रही है। महबूब शाह नाम के इंस्टा हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है। बारिश के पानी से सराबोर चलती रोड पर बुजुर्ग बॉलीवुड गानों पर थिरक रहा है। वीडियो में गाना भी सुनाई दे रहा है जिसके बोल हैं- 'नीचे फूलों की दुकान ऊपर गोरी का मकान...' वहां मौजूद अन्य लोग भी बुजुर्ग का डांस देखने में मसरूफ नजर आ रहे हैं।
इस वीडियो को खबर लिखे जाने तक लाखों पर देखा और हजारों बार लाइक्स किया जा चुका है। कमेंट सेक्शन में लोग 'सुपर से भी ऊपर', 'वाह चाचा आप तो पूरी महफिल हिला डाले', 'बहुत खूब' जैसी तारीफों से बुजुर्ग का हौसला बढ़ा रहे हैं। कुल मिलाकर इस वीडियो को हर कोई पसंद कर रहा है।
उम्र की बंदिशों को तोड़ बुजुर्ग ने किया डांस
बता दें कि देशभर में भीषण गर्मी से लंबे समय के इंतजार के बाद राहत मिली है। इन दिनों मानसून चल रहा है, जिससे अमूमन हर दिन कहीं ना कहीं बादल बरस रहे हैं। ऐसे में लोग भी अपने-अपने अंदाज में इसे सेलिब्रेट कर रहे हैं। इस बीच उम्र की बंदिशों को तोड़ बुजुर्ग शख्स के डांस मूव्स लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे।
यह भी पढ़ें: कांवड़ियों का फिर तांडव, सहारनपुर-देहरादून हाईवे पर बाइक सवार को बुरी तरह पीटा; VIDEO आया सामने
Published By : Dalchand Kumar
पब्लिश्ड 24 July 2024 at 14:09 IST