अपडेटेड 25 October 2025 at 14:36 IST
मीठी चाय की मनाही होने पर कैंसर मरीज लड़की लेकर आई ग्रीन टी, पहला सिप लेते ही बनाया मुंह, हंसी के साथ साथ हौसला देख आप भी करेंगे तारीफ
Viral Video: वीडियो में लड़की बताती है कि उसे कैंसर है और उसकी मां को शुगर की बीमारी है। दोनों को ही चीनी वाली चाय पीने की मनाही है। ऐसे में वो ग्रीन टी खरीदकर लाए हैं जो उनसे पी नहीं जा रही है।
Viral Video: हर मुश्किल परिस्थिति में मुस्कुराने का नाम ही जिंदगी है। जिंदगी में तो चुनौतियां आएंगी ही, लेकिन जिस एटिट्यूड के साथ आप इनसे निपटते हो, वो सब तय करती है। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक लड़की का वीडियो वायरल हो रहा है जो कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी से जूझ रही है लेकिन उसने हौसला नहीं हारा।
वीडियो को @banjara_si_ladki नाम के इंस्टा हैंडल पर शेयर किया है। इस अकाउंट को अदिरा राजपूत नाम की एक लड़की चलाती है जिसके बायो की माने तो, वो एक एक्टर और एंकर हैं। वो लगातार सोशल मीडिया के जरिए अपनी कैंसर जर्नी को अपने फैंस और फॉलोअर्स संग साझा कर रही हैं।
कैंसर मरीज लड़की ने जब पी ग्रीन टी
वीडियो में वो बताती है कि उसे कैंसर और उसकी मां को शुगर की बीमारी है। दोनों को ही चीनी वाली चाय पीने की मनाही है। ऐसे में वो ग्रीन टी खरीदकर ले आए हैं लेकिन ये भी उनसे पी नहीं जा रही है। ग्रीन टी उन्हें स्वाद में काफी कड़वी लग रही है।
अदिरा वीडियो में आगे अपनी ग्री टी का कप दिखाते हुए मजाकिया अंदाज में कहती हैं- ‘परेशानी ये है कि अब ये भी नहीं पी जा रही है। इतना घटिया और कड़वा है भैया। मेरी मम्मी बार-बार गाली दे रही हैं। भैया पक्का 40 मिनट से लेकर बैठे हैं’। इस वीडियो में दोनों मां-बेटी खूब हंस रही थी और मजाकिया अंदाज में अपना दुख साझा कर रही थीं।
नेटिजंस कर रहे अदिरा के हौसले की तारीफ
फिर दोनों मां-बेटी अपनी अपनी ग्रीन टी का एक और सिप लेते हैं और बुरा सा मुंह बनाते हैं। अदिरा कहती हैं कि ये काफी घटिया है। वो दोबारा कभी ग्रीन टी नहीं पीएंगी लेकिन इतना पैसा जो लग गया है, उसका उन्हें दुख है। वो अपनी मां की तरफ देखते हुए पूछती हैं कि ‘क्या करें मां’।
अब उनका ये वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां लोग उनके सेंस ऑफ ह्यूमर की तारीफ करते हुए हंसने वाली इमोजी के जरिए रिएक्ट कर रहे हैं, तो बहुत से लोग अदिरा के हौसले के भी मुरीद हो गए हैं। एक ने कमेंट किया- ‘गॉड ब्लेस यू, ऐसे ही हंसती रहो’। तो दूसरा लिखता है- ‘भोले बाबा आपको ऐसे हंसते ही रखें और आप बहुत जल्दी ठीक हो जाए’। एक ने ये भी लिखा कि ‘कैसे इतनी गंभीर बीमारी में भी वो काफी पॉजिटिव हैं’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 25 October 2025 at 14:36 IST