अपडेटेड 18 May 2025 at 16:37 IST
VIDEO: जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंची दुल्हन, दूल्हे ने प्यार से बढ़ाया हाथ तो लड़की ने कर दी ऐसी शर्मनाक हरकत, भड़क उठे नेटिजंस
Bride-Groom Viral Video: सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दुल्हन को सबके सामने दूल्हे संग ऐसी हरकत करते देखा गया जिसके बाद उसकी आलोचना हो रही है।
Bride-Groom Viral Video: शादी हर किसी की जिंदगी का सबसे खूबसूरत दिन होता है जिसे स्पेशल बनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन एक भी मौका नहीं गंवाते। ऐसा ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा तो अपने इस बड़े दिन के लिए काफी उत्साहित होता है लेकिन उसकी होने वाली पत्नी की एक हरकत उसके सारे अरमानों पर पानी फेर देती है।
आजकल अपनी शादी वाले दिन अपने पार्टनर को स्पेशल फील कराने के लिए हर इंसान तरह-तरह के तरीके ढूंढता है और उसे सरप्राइज देने की सोचता है। ये छोटे-मोटे सरप्राइज ही होते हैं जो इस खास दिन को और खास और यादगार बना देते हैं। हालांकि, जिस वीडियो की यहां बात हो रही है, उसमें दूल्हन का कुछ और ही इरादा लग रहा था।
दूल्हे के हाथ पर दुल्हन ने थूक दिया
ये वीडियो 12 मई का बताया जा रहा है जिसमें दिख रहा है कि कैसे दूल्हा स्टेज पर खड़े होकर अपनी दुल्हनिया का इंतजार कर रहा होता है। जैसे ही दुल्हन स्टेज की तरफ आती है तो उसका होने वाला पति उसकी तरफ अपना हाथ बढ़ाता है। जहां देखा जाए तो ये जेस्चर काफी रोमांटिक था लेकिन शायद दुल्हन को पसंद नहीं आया। वो सबके सामने ही दूल्हे के हाथ पर थूक देती है।
इतना ही नहीं, थूकने के बाद दुल्हन गुस्से में दूल्हे को घूरने भी लगती है। वहीं, दूसरी तरफ वो लड़का कन्फ्यूज होकर खड़ा कि खड़ा रह जाता है और एक शब्द नहीं बोल पाता। वहां मौजूद सारे मेहमान भी दुल्हन की इस शर्मनाक हरकत से काफी हैरान रह जाते हैं।
दुल्हन की हरकत पर भड़के नेटिजंस
रिपब्लिक भारत इस वायरल वीडियो की प्रामाणिकता की पुष्टि नहीं करता है। सोशल मीडिया पर अब इस पर रिएक्शन की भरमार आ चुकी है। जहां कुछ लोगों का कहना है कि शायद ये स्क्रिप्टिड है, वहीं बहुत से लोगों का वीडियो देखकर खून खौल उठा है। एक ने लिखा- ‘अगर लड़की शादी के लिए राजी नहीं थी तो बोल देती, सबके सामने ऐसे दूल्हे को शर्मिंदा करने की क्या जरूरत थी’। वहीं दूसरा यूजर कमेंट करता है- ‘अगर वो सबके सामने थूक सकती है तो अपने माता-पिता को शादी के लिए मना भी कर सकती थी’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 18 May 2025 at 16:37 IST