अपडेटेड 15 October 2025 at 14:46 IST
VIDEO: 'शरारा, शरारा...' गाने पर लड़कों के ग्रुप का जबरदस्त डांस इंटरनेट पर VIRAL, स्टेप्स देख इंप्रेस हुए लोग
Viral Dance Video: शमिता शेट्टी के हिट सॉन्ग 'शरारा, शरारा' पर लड़कों के ग्रुप ने ऐसा गजब डांस किया कि लोग बार-बार देखने को मजबूर हो रहे हैं। उनके स्टेप्स और तालमेल कमाल का है। वायरल वीडियो पर लोग जमकर मजे लेते नजर आ रहे हैं।
Viral Video: सोशल मीडिया पर ढेरों डांस वीडियोज वायरल होते रहते हैं, जिनमें से कुछ हर किसी को इंप्रेस कर जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो फिर बॉयज ग्रुप का वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में लड़कों का एक ग्रुप शमिता शेट्टी के 90s के हिट सॉन्ग 'शरारा, शरारा' पर ऐसे ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं, जिसे देख लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। कई लोगों ने स्टेप्स देख उनके बीच के तालमेल को भी काफी सराहा। वहीं, कई यूजर्स ऐसे भी थे, जो इस पर जमकर मजे लेते नजर आए।
शमिता के गाने पर लड़कों का गजब डांस
वायरल वीडियो में 6 लड़कों का एक ग्रुप नजर आ रहा है। उनके पीछे टीवी स्क्रीन पर शमिता शेट्टी का गाना 'शरारा, शरारा...' चल रहा होता है। सामने सभी दो-दो के ग्रुप में ये लड़के उन गाने पर ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं। स्टेप्स भी ऐसे कि ये लड़कियों को भी फेल कर दें।
वीडियो में इन लड़कों को कमाल के स्टेप्स करते देखा जा सकता है। इनके बीच तालमेल भी काफी गजब का है। ये देख लोग जमकर मौज लेते नजर आए।
VIDEO को मिले मिलियंस में मिले व्यूज
इंस्टाग्राम पर वायरल वीडियो को @chalshubh और onedance_world नाम के अकाउंट्स से शेयर कर इन्हें 'शरारा बॉयज' बताया गया। इसके कैप्शन में लिखा, "महिला मित्र से तारीफ मिलने पर बॉयज।" ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे अबतक तीन मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं। वहीं ढेरों लोगों ने वीडियो पर कमेंट करते हुए मजे भी लिए।
लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
एक यूजर ने लड़कों के डांस की तारीफ करते हुए लिखा, "मैंने चेहरे पर एक बड़ी मुस्कान के साथ इसे बार-बार देखा।" दूसरे ने कहा, "ये पक्का इंजीनियर्स हैं।" एक यूजर ने तो इन्हें अपनी बैचलर पार्टी के लिए ही इनवाइट कर दिया। शख्स ने कहा, "क्या आप लोग मेरी बैचलर पार्टी में आ सकते हैं?" अन्य यूजर ने कहा, "सुंदर... आपकी कोरियोग्राफी किसने की है? अच्छा काम किया है।"
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 15 October 2025 at 14:46 IST