अपडेटेड 18 October 2025 at 12:42 IST

VIDEO: कभी मारी गुलाटी तो कभी... दीवाली पर लड़के ने ऑफिस में दी ऐसी परफॉर्मेंस, नेटिजंस हुए फिदा

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक लड़के का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी परफॉर्मेंस ने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Viral Video: दीवाली आने में महज दो दिन का समय बचा है। ऐसे में पूरा  सोशल मीडिया मजेदार रील्स से भरा हुआ है। इंटरनेट पर ऑफिस की दीवाली पार्टीज की कई रील्स छाई हुई है। इस बीच एक कर्मचारी के डांस का वीडियो इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है।

वायरल हो रहे वीडियो में एक लड़का अमिताभ बच्चन के गाने 'कजरारे' पर  ऑफिस में महफिल जमाता दिख रहा है। लड़के ने डांस फ्लोर पर ऐसा कब्जा किया कि पूरा ऑफिस एक टक देखता ही रह गया।

लड़के की धमाकेदार परफॉर्मेंस

वीडियो में लड़के की डांस, एनर्जी और जोश इतना हाई रहा कि उसने हर किसी का ध्यान खींच लिया। ऐसे में ऑफिस में मौजूद कलीग्स ही नहीं, पूरा इंटरनेट पर भी उसकी परफॉर्मेंस का दीवाना हो गया। वीडियो में सभी कलीग्स उसकी डांस परफॉर्मेंस को एन्जॉय करते दिख रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं।

वीडियो को मिले करोड़ों व्यूज

इस वीडियो को @swati_n_sarthak नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर किया गया है। हालांकि ये वीडियो करीब दो साल पुराना है। वीडियो को खबर लिखे जाने तक 2 करोड़ बार देखा जा चुका है। वहीं वीडियो पर लाइक्स की बौछार है।

कमेंट सेक्शन में क्या बोले लोग?

कमेंट सेक्शन में प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगी हुई है। एक यूजर ने लिखा, 'हर दीवाली पर रील मेंडेटरी।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'बेशक कॉर्पोरेट वालों में टैलेंट भर भर के होता है।' एक और यूजर ने लिखा, 'लाल ड्रेस वाली को जलन हो रही है।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'क्या ही नाचे हो यार।' एक और यूजर ने लिखा, 'पीछे वाले जलने वाले गैंग से हैं।' एक और ने लिखा, 'इनक्रीमेंट पक्का है बॉस।'

यह भी पढ़ें: रील का पागलपन: तेज रफ्तार ट्रेन से लटक कर रील बना रही थी लड़की, फिर...

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 18 October 2025 at 12:38 IST