अपडेटेड 23 January 2026 at 08:55 IST
बाइक पर हीरोगिरी दिखाना युवकों को पड़ा भारी, डिवाइडर से बुरी तरह टकराए, VIDEO देख लोग बोले- 1 नंबर के छपरी
Viral Video: एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कुछ लोगों का खून खौल रहा है तो कुछ की हंसी छूट गई है। इस वीडियो में तीन युवकों पर एक बाइक पर स्टंटबाजी करते देखा जा सकता है।
Viral Video: लोगों में वायरल होने का ऐसा कीड़ा है ना कि खुद की ही जान से खिलवाड़ कर बैठते हैं। खासतौर पर युवा पीढ़ियों के लिए आज पढ़ाई-लिखाई से ज्यादा सोशल मीडिया पर व्यूज और कमेंट्स मैटर करने लगे हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देख कुछ लोगों का खून खौल रहा है तो कुछ की हंसी छूट गई है। इस वीडियो में तीन युवकों को एक बाइक पर स्टंटबाजी करते देखा जा सकता है।
वीडियो को एक्स हैंडल पर शेयर किया है जो आग की तरह वायरल हो रहा है। इसमें बाइक सवार युवक फिल्मों की तरह स्टंट करने की कोशिश करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, हवाबाजी करना उन्हें भारी पड़ जाता है।
बाइक पर स्टंटबाजी पड़ी महंगी
वीडियो में साफ साफ दिख रहा है कि कैसे तीन युवक एक बाइक पर सवार होते हैं। वो थोड़ी दूर से बाइक चलाकर आ रहे होते हैं। इतने में बाइक राइडर हीरोगिरी दिखाने के चक्कर में आगे वाले पहिए को हवा में उठाकर बाइक चलाने लगता है। उसे लग रहा था कि वो वीडियो में कूल लग रहा होगा लेकिन असल में उसका फूल बन जाता है। आगे आते-आते बाइक स्लिप हो जाती है और बैलेंस बिगड़ने के कारण डिवाइडर से टकरा जाती है।
वीडियो में तीनों युवक बाइक के डिवाइडर से टकराने के बाद सड़क पर गिरे दिख रहे हैं। जितनी बुरी तरह से तीनों डिवाइडर से टकराए हैं, उसे देख साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि वो घायल हो गए होंगे। इस वीडियो को @mdtanveer87 नाम के एक एक्स यूजर ने शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'इसे कहते हैं लैंडिंग खराब होना। संभलकर भाई। सड़कें स्टंट दिखाने के लिए नहीं, मंजिल तक पहुंचने के लिए होती हैं। ड्राइव सेफ'।
वायरल वीडियो पर आए ऐसे-ऐसे रिएक्शन
जबसे ये वीडियो वायरल हो रहा है, इसपर लगातार व्यूज और कमेंट्स की बारिश हो रही है। नेटिजंस ने इन युवकों को ‘छपरी’ करार दिया है। एक ने लिखा- ‘आ गया स्वाद’। तो दूसरा कमेंट करता है- ‘कम से कम 15 दिन आराम मिला होगा’। तीसरा यूजर लिखता है- ‘ये ट्रिपल लोड के साथ स्टंट कौन करता है’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 23 January 2026 at 08:55 IST