अपडेटेड 12 August 2024 at 13:31 IST
देश में टैलेंट की कमी नहीं! बिहार के सरकारी स्कूल की टीचर का टीचिंग स्टाइल वायरल, IAS भी हुए मुरीद
बिहार के बांका जिले से महिला टीचर खुशबू कुमारी अपने पढ़ाई के यूनिक स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। उनके पढ़ाने का यूनिक अंदाज खूब वायरल हो रहा है।
Viral Video: आपने इंटरनेट पर ऐसे कई टीचर्स को देखा होगा जो छात्रों को पढ़ाने के लिए अनोखी तरकीब लगाते हैं। शिक्षक इस बात का खास ख्याल रखते हैं कि स्टूडेंट्स किसी तरह मन लगाकर पढ़ें और समझें। इसी से मिलता-जुलता एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद आप भी शिक्षिका के मुरीद हो जाएंगे।
बिहार के बांका जिले से महिला टीचर खुशबू कुमारी अपने पढ़ाई के यूनिक स्टाइल को लेकर चर्चा में हैं। वो बच्चों को यूनिक अंदाज में पढ़ाती तो हैं ही, साथ ही उन्हें एंटरटेनिंग तरीके से याद भी कराती हैं। इस वजह से बच्चे बोर भी नहीं होते और पढ़ाई में उनका मन भी आसानी से लग जाता है।
हाथों से इशारा करते मात्रा सीखा रहीं खुशबू
इंटरनेट पर तहलका मचा रहे क्लिप में खुशबू कुमारी बच्चों को मात्राओं के बारे में पढ़ा रही हैं। अपने हाथों से इशारा करते हुए वो छात्रों को अ, आ, इ, ई... अं, अ: तक की मात्राएं समझा रही हैं। उनके बच्चों को पढ़ाने का तरीका लाजवाब है। उनके इस अंदाज के कायल कई आईएएस भी हैं। इतना ही नहीं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी खुशबू कुमारी के पढ़ाने के अंदाज की तारीफ कर चुके हैं।
बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसलिए...
सामने आए वीडियो में खुशबू मात्रा को बताते हुए साथ में एक्शन भी कर रही हैं, जिससे बच्चों को जल्दी याद हो। इस तरीके से याद की हुई मात्रा छात्र आसानी से नहीं भूल पाएंगे। क्लिप को खुशबू आनंद ने एक्स हैंडल पर शेयर किया है। इसके कैप्शन में लिखा है- 'मात्रा का ज्ञान। बच्चों की समझ बेहतर तरीके से विकसित हो इसके लिए हमें भी कभी-कभी बच्चा बनना पड़ता है और बच्चा बनकर बच्चों को पढ़ाना और सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में मदद करना अत्यंत ही आनंद की अनुभूति देता है।'
कठिन विषय को आसान बनाने वाली खास पढ़ाई की
बताया जा रहा है खुशबू कुमारी ने कठिन विषय को आसान बनाने वाली एक खास पढ़ाने के अंदाज को सीखा है। उन्होंने इसके लिए भारत सरकार के 'चहक' कार्यक्रम के तहत ट्रेनिंग ली हुई है। हालांकि अब उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
गुड और बैड टच भी सिखाती हैं खुशबू
सिर्फ यही नहीं इससे पहले भी खुशबू कुमारी के कई वीडियोज वायरल हुए हैं। उन्हें बच्चों को देशभक्ति गीत पर डांस सीखाते देखा गया। इसके अलावा वो बच्चों को गुड और बैड टच भी सिखाती हैं। जाहिर है कि वर्तमान समय में बच्चों संग भी रेप की घटनाएं भी बढ़ रही है। ऐसी घटना होने के बाद पेरेंट्स तक बात पहुंचती है। ऐसे में बच्चों को सही और गलत टच के बारे में खुश्बू कुमारी जागरूक कर रही हैं।
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 12 August 2024 at 13:31 IST