अपडेटेड 2 September 2025 at 14:16 IST

VIRAL: विवादों में पवन सिंह, लेकिन उन्हीं के गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने मचाया गदर, स्टेजतोड़ डांस से झूमा नेपाल, VIDEO

पवन सिंह के बैड टच विवाद के बीच रानी चटर्जी ने उनके गाने पर डांस किया है। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

Follow :  
×

Share


Rani Chatterjee | Image: Instagram

Rani Chatterjee Dance on Pawan Singh Song: भोजपुर सुपरस्टार पवन सिंह इन दिनों विवादों में हैं। हाल ही में उनका एक वीडियो सामने आया जिसमें वो अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ बदतमीजी करते दिखे। आलोचनाओं के बाद भले ही उन्होंने माफी मांग ली, लेकिन उनकी बदतमीजी से नेटिजंस काफी खफा हैं। इस बीच भोजपुरी एक्ट्रेस रानी चटर्जी ने एक वीडियो शेयर किया है जो धड़ल्ले से वायरल हो गया। आखिर क्या है वजह?

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में अलग चमक रखने वाली रानी चटर्जी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इसमें वो स्टेज पर धमाकेदार डांस परफॉर्म कर रही हैं। वीडियो में उन्हें पवन सिंह के पॉपुलर गाने 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' पर थिरकते देखा जा सकता है।

रानी चटर्जी का कमाल का डांस वायरल

ब्लू कलर की चमकीली ड्रेस में रानी चटर्जी का ये कमाल डांस खूब पसंद किया जा रहा है। उन्होंने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए कैप्शन में लिखा, 'नेपाल गंज के शो की एक छोटी सी झलक।'

पवन सिंह ने गाया 'स्त्री 2' का ये गाना

बता दें कि 'काटी रात मैंने खेतों में तू आई नहीं' गाना श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2' की है। इस गाने को पवन सिंह ने सिमरन चौधरी, दिव्या कुमार और सचिन-जिगर के साथ मिलकर गाया है। गाने को सचिन जिगह ने कंपोज किया है, जबकि अमिताभ भट्टाचार्य ने लिरिक्स लिखे हैं।

पवन सिंह का बैड टच विवाद

हाल ही में पवन सिंह का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो अपनी को-स्टार अंजलि राघव को गलत तरीके से टच करते नजर आए थे। आलोचना के बाद अब पवन सिंह ने माफी भी मांग ली। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते हुए लिखा, 'अंजलि जी व्यस्त शेड्यूल के चलते आपका लाइव नहीं देख सका। मुझे जब इस बात की जानकारी हुई तो बुरा लगा। आपके प्रति मेरा कोई भी गलत इंटेंशन नहीं था। क्योंकि हम लोग कलाकार हैं। इसके बावजूद अगर आपको मेरे किसी भी व्यवहार से तकलीफ हुई तो उसके लिए माफी मांगता हूं।

यह भी पढ़ें: Sunny Leone संग कमरे में किसने दांतों से खोल दी बीयर की बोतल, VIDEO हो रहा वायरल
 

 

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 2 September 2025 at 14:16 IST