अपडेटेड 27 May 2025 at 14:49 IST
Bengaluru: महिला ने बुक किया कैब, गाड़ी में बैठते ही ड्राइवर का चेहरा देख कर रह गई भौचक्का; सामने बैठा था टीम लीड और फिर...
बेंगलुरु में एक महिला ने Uber कैब बुक की, जिसका ड्राइवर उसका ऑफिस टीम लीड निकला। पूछने पर टीम लीड ने बताया कि वो पैसे के लिए नहीं, बल्कि खाली समय में मजे के लिए कैब चलाता है।
बेंगलुरु से एक अजीब लेकिन दिलचस्प घटना सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। एक महिला ने ऑफिस जाने के लिए Uber कैब बुक की, लेकिन जब कैब आई, तो ड्राइविंग सीट पर उसे देखकर हैरान रह गई। वो और कोई नहीं, बल्कि उसका ऑफिस का टीम लीड था।
यह घटना एक WhatsApp चैट के जरिए सामने आई, एक यूजर एक्स पर शेयर किया किया। चैट में महिला अपने किसी दोस्त से बात करते हुए बताती है कि उसने Uber बुक की थी और हैरानी तब हुई जब ड्राइवर उसका टीम लीड निकला। महिला ने जब अपने टीम लीड से पूछा कि वो कैब क्यों चला रहे हैं, तो उन्होंने जवाब दिया कि ये सब पैसे के लिए नहीं है, बल्कि मजे के लिए करते हैं ताकि घर पर बोर न हों।
क्या ये है पीक बेंगलुरु मोमेंट?
लोग इस घटना को पीक बेंगलुरु मोमेंट (Peak Bengaluru Moment) कह रहे हैं। बेंगलुरु को पहले भी ऐसे अजीबोगरीब किस्सों के लिए जाना गया है, कभी IIT ग्रैजुएट डिलीवरी ब्वॉय बन जाता है, तो कभी सॉफ्टवेयर इंजीनियर रात में रैपिडो चलाता दिखता है। यह घटना इस बात की मिसाल बन गई है कि बेंगलुरु के लोग सिर्फ पैसा नहीं, बल्कि एक्सपीरियंस और टाइम पास के लिए भी काम करना पसंद करते हैं।
नेटिजन्स के मजेदार रिएक्शन
इस घटना पर सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी कम दिलचस्प नहीं हैं, एक यूज़र ने लिखा, इतने ट्रैफिक में टाइम पास के लिए कैब चलाना, वाकई बेंगलुरु ही कर सकता है। दूसरे ने कमेंट किया, मेरे बॉस को बोलूंगा कि वो भी Uber चलाएं, शायद मुझे भी लिफ्ट मिल जाए।
काम और जीवन का नया संतुलन?
इस घटना ने एक नई बहस को जन्म दिया है, क्या लोग अब काम को सिर्फ आय का स्रोत नहीं, बल्कि मनोरंजन और रूटीन ब्रेक के रूप में भी देख रहे हैं? खासकर टेक हब बेंगलुरु में जहां जॉब से हटकर कुछ नया करना आम होता जा रहा है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 27 May 2025 at 14:49 IST