अपडेटेड 15 August 2025 at 17:06 IST
रैपिडो पर सवार थी महिला, तभी आया फोन, बातचीत सुनकर ड्राइवर ने जो बताया; यात्री रह गई हैरान- महशूर बैंक का निकला कर्मचारी
मुंबई में एक नामी बैंक के कर्मचारी ने रैपिडो कैप्टन के रूप में काम करने की हिम्मत दिखाई। जानिए क्या है पूरी कहानी और लोगों की क्या है राय।
Viral Story: रैपिडो के बारे में आज कौन नहीं जानता, थोड़ी दूर का रास्ता तय करना हो तो लोग सबसे पहले रैपिडो से बाइक बूक करते हैं, ताकि उनका समय भी बचे और पैसे भी कम खर्च हो। रेडिट पोस्ट में एक महिला ने रैपिडो कैप्टन की एक कहानी शेयर की है। दरअसल रैपिडो का कैप्टन एक नामी बैंक में काम करता था। महिला ने बताया कि जब वह अपने ऑफिस से घर लौट रही थी, तो उसने रैपिडो बुक की। राइडर ने जब उसका मैनेजर का कॉल सुना, तो उसने पूछा कि क्या वह उसी बिल्डिंग में काम करती है, जो DBS बैंक की है। महिला ने हां कहा, तो राइडर ने बताया कि वह भी उसी बैंक में काम करता है।
रैपिडो कैप्टन ने महिला को किया प्रेरित
महिला ने लिखा कि राइडर ने बताया कि वह ऑफिस के घंटे पूरे करने के बाद रैपिडो चलाता है। महिला ने लिखा कि 'उन्हें अपने काम पर जरा भी शर्म नहीं आ रही थी', इस बात ने महिला को काफी प्रेरित किया। इस पोस्ट पर लोगों ने कई पॉजिटिव रिएक्शन दिए। एक यूजर ने लिखा कि 'यह नॉर्मल है और इसमें शर्मिंदा होने की कोई बात नहीं है'। एक अन्य यूजर ने लिखा कि 'बहुत से लोग एक्स्ट्रा काम के लिए रैपिडो की राइड करते हैं'
DBS बैंक ने हाल ही में अपनी AI पहल के हिस्से के रूप में 4,000 अस्थायी और कॉन्ट्रैक्ट एम्प्लॉई को कम करने की योजना बनाई है। हालांकि, बैंक ने स्पष्ट किया है कि स्थायी कर्मचारियों पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस कदम का उद्देश्य बैंक को ज्यादा कुशल और प्रौद्योगिकी-संचालित बनाना है।
कोई काम छोटा बड़ा नहीं होता
यह कहानी दिखाती है कि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग तरीकों से काम कर रहे हैं। रैपिडो कैप्टन की यह कहानी प्रेरणादायक है और दिखाती है कि कोई भी काम छोटा या बड़ा नहीं होता है। यह भी दर्शाता है कि कैसे लोग अपनी मुख्य नौकरी के अलावा अतिरिक्त आय के लिए बाकी काम कर रहे हैं।
वैसे रैपिडो कैप्टन के रूप में काम करना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है जो साइड इनकम को सोर्स बन सकता है। लोगों को अपने काम पर शर्म नहीं करनी चाहिए, चाहे वह कोई भी क्यों न हो। यह कहानी प्रेरणादायक है और दिखाती है कि लोग अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग अलग तरीकों से काम कर रहे हैं। इस प्रकार की कहानियां हमें प्रेरित करती हैं और हमें अपने काम और जीवन के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाने के लिए प्रोत्साहित करती हैं।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 15 August 2025 at 17:06 IST