अपडेटेड 29 November 2025 at 23:37 IST

Video: रिश्तेदारों को लगा 440 वोल्ट का झटका, भाभी ने किया ऐसा खतरनाक डांस, सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

Video: आज कल शादी का सीजन चल रहा है। वहीं लोग एक से बढ़कर एक डांस करते हुए दिख रहे हैं। वहीं इसी में एक ऐसा डांस का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे देखकर आप हंसे बिना नहीं रह सकेंगे। आप भी इस वायरल वीडियो को देखें।

Follow :  
×

Share


Viral Video | Image: Instagram

Video: हर शादी अपने साथ कुछ ऐसे यादगार पल लेकर आती है, जो पूरे फंक्शन का मिजाज बदल देते हैं। यह पल कभी दूल्हा-दुल्हन के किसी प्यारे अंदाज में होता है, कभी किसी दोस्त की धमाकेदार एंट्री में और कभी अचानक से किसी रिश्तेदार के बेझिझक डांस फ्लोर पर उतर जाने से पूरा माहौल ही हाई-वाइब हो जाता है। 

सोशल मीडिया पर एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसे देखकर लोग भी दंग रह गए। इस वीडियो में एक महिला अपने शानदार डांस मूव्स से सबका ध्यान खींच रही है और इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है।

वीडियो में देखा जा सकता है कि साड़ी पहने एक महिला पहले खड़ी हैं और जैसे ही पार्टी में सुखबीर का पॉपुलर गाना ‘इश्क तेरा तड़पावे ओ हो हो हो…' बजना शुरू होता है, तो वह खुद को रोक नहीं पातीं हैं। गाने की धुन सुनते ही, वह तुरंत एनर्जी से भरा डांस करना शुरू कर देती है। 

धमाकेदार डांस ने लूटा इंटरनेट

वीडियो में देखा जा सकता है कि बीट बजते ही डांस फ्लोर पर एक साड़ी वाली महिला का एंट्री होती है। इसके बाद शुरू हुआ डांस सबके फेवरेट बन गया है। इस वायरल वीडियो ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। आपको बता दें, यह वीडियो इंस्टाग्राम हैंडल के @wedus.in यूजर ने शेयर किया है। जैसे ही वीडियो शुरू होता है, डीजे पंजाबी बीट को हाई करता है और बिना एक पल भी गंवाए, महिला अपने फायर मूव्स के साथ पूरे फ्लोर को अपने कब्जे में ले लेती हैं, उनका डांस देखने लायक है।

महिला के डांस में गजब का कॉन्फिडेंस और ऊर्जा देखने को मिलती है। उनके हाथों का कमाल का स्टाइल, उनकी साड़ी का फ्लो और उनके एक्सप्रेशन की अदा, सब कुछ इतना शानदार है कि देखने वाले मंत्रमुग्ध हो जाते हैं। उनकी एनर्जी, उनका उत्साह और उनकी बिंदास स्टाइल ने सबका दिल जीत लिया है। उनके डांस को देखकर किसी ने तो यह तक कह दिया, 'यह तो शादी नहीं, आंटी की लाइव परफॉर्मेंस है।

ये भी पढ़ें - Must Watch Tollywood Films: OTT प्लेटफॉर्म पर देखें दिमाग हिला देने वाले ये तेलुगु फिल्में, बनाएं अपना Weekend शानदार 

हर एक स्टेप इतना मजेदार, एनर्जेटिक और बिंदास है कि यह वीडियो किसी भी उदास व्यक्ति के चेहरे पर तुरंत मुस्कान ला सकता है। वह जिस तरह से फुल कॉन्फिडेंस में डांस कर रही हैं, वह वाकई प्रेरणादायक है। यह वीडियो साबित करता है कि खुशी जाहिर करने और मजे करने के लिए किसी उम्र की सीमा की जरूरत नहीं होती है।

इस वीडियो को अब तक लाखों लोग देख चुके हैं, और सोशल मीडिया पर यूजर्स आंटी के डांस मूव्स की जमकर तारीफ कर रहे हैं।  एक यूजर ने लिखा, 'आंटी ने तो कमाल कर दिया.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'इनका कॉन्फिडेंस लेवल..NASA भेजो.' एक यूजर ने लिखा कि ‘लगता है आंटी DJ की फेवरेट गेस्ट हैं।’

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 29 November 2025 at 23:37 IST