अपडेटेड 6 August 2025 at 12:41 IST
50 Shades of Ajay Devgn… सोशल मीडिया पर अजय देवगन के हमशक्लों ने फिर मचाया धमाल, वीडियो देख चकरा जाएगा सिर, बड़े मजेदार हैं कमेंट्स
Ajay Devgn Humshakal Video: अजय देवगन एक ऐसे कलाकार हैं जिनके आए दिन नए-नए हमशक्ल देखने के लिए मिलते रहते हैं। उनके ढेरो हमशक्लों के इतने वीडियो अबतक सामने आ चुके हैं कि खुद वो भी देखें तो उनका सिर घूम जाए।
Ajay Devgn Humshakal Video: ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में एक शक्ल के 6 लोग होते हैं। सोशल मीडिया पर भी कई मशहूर हस्तियों के जैसे दिखने वाले लोगों के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हालांकि, अजय देवगन एक ऐसे कलाकार हैं जिनके आए दिन नए-नए हमशक्ल देखने के लिए मिलते रहते हैं। उनके ढेरो हमशक्लों के इतने वीडियो अब तक सामने आ चुके हैं कि खुद वो भी देखें तो उनका सिर घूम जाएं। इसी कड़ी में, एक और वीडियो अब सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है।
सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसे देख आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे। इस वीडियो में चार आदमियों को अजय देवगन के चार आइकॉनिक किरदारों के गेटअप में देखा जा सकता है।
अजय देवगन के हमशक्लों का वीडियो वायरल
इस वीडियो में दिख रहा है कि कैसे चार लोग बारी-बारी से झाड़ियों के पीछे से आते हैं। चारों ने अजय देवगन की अलग-अलग फिल्मों के किरदारों का गेटअप किया हुआ था और बैकग्राउंड में बज रही थी 'टार्जन द वंडर कार' की धुन। वीडियो में चारों ने एकदम अजय देवगन जैसा ही लुक बनाया हुआ था। ये वीडियो आप भी देखेंगे तो हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे। इस वीडियो को देख अजय देवगन के जबरा फैंस भी कंफ्यूज हो जाएंगे। लोग इन चारों को ‘सस्ता अजय देवगन’ बता रहे हैं।
'अजय देवगन से भरा ट्रक पलट गया…'
अब ये वीडियो तो मजेदार है ही, इसपर किए लोगों के कमेंट्स ज्यादा मजेदार हैं। एक ने लिखा- ‘अजय देवगन प्रोडक्शन प्लांट’। तो दूसरा मजाक में कमेंट करता है- ‘लास्ट वाला ओरिजिनल लग रहा है’। एक ने लिखा- ‘अजय देवगन की इतनी खेती कर कौन रहा है’। चौथे यूजर ने लिखा- ‘लगता है अजय देवगन से भरा हुआ ट्रक पलट गया’। एक सोशल मीडिया यूजर ने तो मजाक में ये भी लिख दिया- ‘50 शेड्स ऑफ अजय देवगन’।
Published By : Sakshi Bansal
पब्लिश्ड 6 August 2025 at 12:41 IST