अपडेटेड 31 August 2025 at 20:13 IST

'जहां जाता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं...' पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव की फूहड़ता का Video Viral, फैन को गले लगा दिए गंदे एक्सप्रेशन

खेसारी लाल यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो लाइव शो के दौरान स्टेज पर दो फीमेल फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। खेसारी के शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

Follow :  
×

Share


पवन सिंह के बाद खेसारी लाल यादव की फूहड़ता का Video Viral | Image: Instagram/khesari_yadav

Khesari Lal Yadav Controversy : भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह के बाद अब खेसारी लाल यादव चर्चा में हैं। पवन सिंह अपनी को-स्टार अंजलि राघव के साथ स्टेज पर गंदी हरकत करने के बाद विवादों में आ गए हैं। अब भोजपुरी स्टार खेसारी लाल यादव का पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें वो स्टेज पर अपनी एक फैन संग खुल्लम-खुल्ला फ्लर्ट कर रहे हैं।

वायरल हो रहे वीडियो में खेसारी लाल यादव लाइव शो के दौरान स्टेज पर दो फीमेल फैंस के साथ नजर आ रहे हैं। ये दोनों लड़कियां बहनें थी और छोटी बहन के साथ खेसारी बात कर रहे थे। खेसारी के शब्दों को लेकर सोशल मीडिया पर लोग उनका विरोध कर रहे हैं।

'इसका कुछ भी छोटा नहीं...'

खेसारी लाल यादव बात करते हुए कहते हैं, 'ये बड़ी है कि छोटी? ये छोटी है, लेकिन इसका कुछ भी छोटा नहीं है। हाईट देखो, बाल देखो, बेचारी का चेहरा भी बड़ा है।' इसके बाद लड़की को खेसारी हग कर लेते हैं और बेहद गंदे एक्सप्रेशन देते हैं। इसके बाद भीड़ की तरफ देखकर कहते हैं- 

'जिंदगी मिले तो खेसारी लाल यादव जैसी, जहां चाहता हूं, वहीं पकड़ लेता हूं...।'

पवन सिंह ने माफी मांगते हुए क्या कहा?

भोजपुरी इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह का एक वीडियो कुछ दिन पहले जमकर वायरल हुआ था। इस वीडियो में वो एक इवेंट के दौरान एक्ट्रेस अंजलि राघव को कमर पर छूते हुए नजर आए। इस कंट्रोवर्सी के बीच अंजलि ने भोजपुरी इंडस्ट्री छोड़ने का भी ऐलान किया। इस बीच पूरे विवाद पर पवन सिंह का भी बयान सामने आया। उन्होंने अपनी हरकत के लिए माफी मांग ली है और कहा कि उनका इरादा गलत नहीं था। वहीं, अंजलि ने उनकी माफी को स्वीकार भी कर लिया है।

ये भी पढ़ें: Priya Marathe: मराठी शो की शूटिंग के वक्त लौट आया कैंसर, अंतिम दिनों में ऐसी हो गई थी हालत, को-स्टार का खुलासा

Published By : Sagar Singh

पब्लिश्ड 31 August 2025 at 20:13 IST