अपडेटेड 27 August 2024 at 10:51 IST

जब छतरी तान रेलवे ट्रैक पर ही सो गया शख्स, फिर जो हुआ... Viral Video पर यूजर्स ने खूब लिए मजे

इंटरनेट की दुनिया से एक हालिया वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर छाता तानकर सो गया। इसके बाद जो हुआ वो आपको हक्का-बक्का कर देगा।

Follow :  
×

Share


रेलवे ट्रैक पर सोया शख्स | Image: Republic

Man Sleeping On Railway Track Video: नींद से बढ़कर कुछ नहीं! सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक शख्स को सोने के लिए पेड़ की छांव नहीं, बल्कि रेलवे की पटरी मिली। इतना ही नहीं उसके आराम फरमाने के अंदाज ने लोगों का सिर चकरा दिया।

दरअसल, इंटरनेट की दुनिया से एक हालिया वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक शख्स रेलवे ट्रैक पर छाता तानकर सोता नजर आया। शख्स की इस हरकत से देखने वालों के हाथ-पैर फूल गए। लेकिन वो खुद मस्तमौला होकर चैन की नींद लेता दिखा। हालांकि ट्रेन की पटरी पर बेफिक्र होकर सोते इस शख्स ने लोको पायलट के पसीने छुड़ा दिए। अधेड़ की वीडियो देखने के बाद आप भी माथा पकड़ लेंगे। पहले आप भी इस क्लिप को देख लीजिए...

जब लोको पायलट ने अधेड़ को सोता देख लगाया ब्रेक

जानकारी है कि ट्रेन पटरी पर दौड़ ही रही थी कि तभी लोको पायलट को अचानक कुछ नजर आया। थोड़ी दूर पर लोको पायलट ने एक शख्स को सोते हुए देखा तो उसने आनन-फानन में इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन रोक दी। कुछ इस तरह से ड्राइवर ने उसकी जान बचाई। इसके बाद ड्राइवर अधेड़ के पास पहुंचा और उसे जगाकर वहां से हटने को कहा। इसके बाद शख्स वहां से छाता लेकर चल पड़ा। इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी शख्स ने बनाय लिया जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसे एक 'एक्स' यूजर ने शेयर किया है, जिसके कैप्शन में लिखा है- 'रेलवे ट्रैक पर एक शख्स छतरी लगाकर सो रहा था। यह देखकर लोको पायलट ने ट्रेन रोकी, फिर उसे जगाया और ट्रैक से हटाया। तब जाकर ट्रेन आगे बढ़ी।' वीडियो में यह अजीबोगरीब मामला यूपी के प्रयागराज का बताया गया है।

वायरल वीडियो पर यूजर्स ले रहे खूब मजे

अमूमन ऐसी हरकतें दो ही हाल में की जाती है... या तो कोई शख्स जिंदगी से हार मान गया हो या फिर वो नशे में धुत्त हो। लेकिन इस शख्स ने ऐसी हरकर केवल आराम करने के लिए की। खैर, इस दिल दहला देने वाले नजारे को पहली बार देख हर किसी की रूह कांप उठेगी। हालांकि कमेंट सेक्शन में लोग मजे लेते दिख रहे हैं। एक यूजर का कहना है कि 'और ट्रैक ही उसका तकिया था!! देसी शराब का असर लग रहा है।' वहीं दूसरे यूजर का कहा कि 'वो तो सिर्फ अपनी जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहा था!' अन्य यूजर का कहना रहा कि 'कबीर सिंह का छोटा भाई है क्या?' एक और यूजर ने लिखा- 'चचा को खतरों के खिलाड़ी का विनर घोषित कर दो।' एक ने तो यह तक कह डाला कि 'लाल परी चीज ही ऐसी है।' 

यह भी पढ़ें: यूपी में कोतवाली पर चला बाबा का बुलडोजर, कार्रवाई को लेकर आपस में ही भिड़ गए ADM और CO

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 27 August 2024 at 10:42 IST