अपडेटेड 15 January 2025 at 19:05 IST

3 फीट 8 इंच कद, अंडरगारमेंट्स में बोल्ड फोटोशूट और ग्‍लैमरस लाइफ...ब्‍वॉयफ्रेंड को लेकर चर्चा में है सबसे छोटी मॉडल

23 साल की कैट हेलियर को 'ब्रिटेन की सबसे छोटी ग्लैमर मॉडल' कहा जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत, कॉन्फिडेंस और अनोखी पहचान से सभी को प्रेरित किया है।

Follow :  
×

Share


छोटी हाइट मॉडल कैट हेलियर | Image: instagram.com/asliceofcait/

Cait Hellyer Success Story : ब्रिटेन में 23 साल की कैट हेलियर को 'ब्रिटेन की सबसे छोटी ग्लैमर मॉडल' कहा जाता है। उन्होंने अपनी मेहनत, कॉन्फिडेंस और अनोखी पहचान से सभी को प्रेरित किया है। आज कल वह चर्चा का विषय भी बनी हुई हैं। महज 3 फीट 8 इंच की लंबाई होने के बावजूद कैट ने साबित कर दिया कि सपनों को पूरा करने के लिए कद नहीं, बल्कि जुनून मायने रखता है।

कैट ने अपनी मॉडलिंग की शुरुआत फैशन पोस्ट्स से की। उनका इंस्टाग्राम अकाउंट @asliceofcait नाम से है, कैट के 26 हजार से ज्यादा फॉलोअर्स है जो कई लोगों के लिए बड़ी प्रेरणा है। 6 साल पहले शौकिया तौर पर शुरू हुआ ये सफर आज एक पेशेवर इंफ्लुएंसर बनने तक पहुंच गया जिसको लेकर कैट अपनी खुशी जाहिर करती हैं।

अपनी कमजोरी को ताकत बनाएं- कैट 

कैट ने फैशन से आगे बढ़ते हुए बोल्ड फोटोशूट्स भी किए और अपनी अनोखी स्कील को दिखाया। कैट कहती हैं कि, 'मैंने लोगों को यह दिखाने का निर्णय लिया कि अपने शरीर को लेकर कॉन्फिडेंस होना कितना जरूरी है। अपनी कमजोरियों को छुपाने के बजाय, उन्हें अपनी ताकत बनाएं।'

PC : instagram.com/asliceofcait/

'शुरुआत में परिवार ने उठाए सवाल' 

कैट ने अपनी मेहनत को एक नए प्लेटफॉर्म पर ले जाते हुए ओनलीफैंस के जरिए अपनी कमाई का जरिया बनाया। उन्होंने कहा- ‘शुरुआत में परिवार ने सवाल उठाए, लेकिन आज उन्हें मुझ पर गर्व है।’ कैट का परीवार अब उनका साथ देता है और उन्हें सपोर्ट भी करता है।

Pc : PC : instagram.com/asliceofcait/

पार्टनर देते हैं साथ, मिलती है ताकत 

कैट के पार्टनर ने न सिर्फ उनके करियर में उनका साथ दिया, बल्कि उनके सोशल मीडिया अकाउंट्स को भी मैनेज करते हैं। कैट ने बताया, 'मेरे पार्टनर का सपोर्ट मेरी सबसे बड़ी ताकत है।' उन्होंने बताया कि क्योंकि उनके पार्टनर उनका सोशल मीडिया देखते हैं इसलिए उन्हें नेगेटिव मैसेज नहीं देखने पड़ते, वह सिर्फ अपने काम पर फोकस करती हैं। 

नौकरी छोड़ी, अपनी शर्तों पर जीतीं हैं जिंदगी  

पहले मार्केटिंग में काम करने वाली कैट ने नौकरी छोड़कर अपनी मेहनत से आर्थिक आजादी हासिल की। आज वे लिंजरी, स्विमवियर और बाकी आउटफिट्स में अपनी फोटोज और वीडियोज के जरिए अपनी शर्तों पर जिंदगी जी रही हैं। 

यह भी पढ़ें : 

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 15 January 2025 at 19:05 IST