अपडेटेड 2 December 2024 at 22:48 IST

ट्रक के इंजन में छिपकर UP से बिहार पहुंच गया 10 फीट लंबा अजगर, 100KM का किया सफर, बोनट खोला तो...

Viral News: अजगर ट्रक के इंजन में तब घुस गया होगा जब उसमें पत्थर लादे जा रहे थे। ट्रक कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक पहुंच गया।

Follow :  
×

Share


ajgar viral video | Image: X

Ajgar Viral Video: ट्रक के इंजन में छिपकर अजगर के 100 किलोमीटर का सफर करने का अजब-गजब मामला सामने आया है। इंजन में छिपे-छिपे अजगर उत्तर प्रदेश से बिहार तक पहुंच गया। तब जाकर ड्राइवर को पता चला। जैसे ही सामान उतारने के लिए बोनट खोला तो ड्राइवर की रूंह कांप गई।

सोशल मीडिया पर ये मामला और इसका एक वीडियो भी खूब वायरल हो रहे है। लोग इस पर काफी हैरानी जताते है कि बिना किसी को भनक लगे आखिर अजगर इतनी दूर कैसे पहुंच गया?

ट्रक के इंजन में छिपा रहा अजगर

माना जा रहा है कि अजगर ट्रक के इंजन में तब घुस गया होगा जब उसमें पत्थर लादे जा रहे थे। ट्रक कुशीनगर से बिहार के नरकटियागंज तक पहुंच गया। इस पूरी यात्रा के दौरान अजगर इंजन के अंदर ही छिपा बैठा रहा। वहीं जब ट्रक को अनलोड करने के लिए उसे नरकटियागंज पर रोका गया तो बोनट खोला गया। इस दौरान ट्रक के अंदर विशाल अजगर को देख सभी डर के मारे चीखने लगा।  

मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम

बताया जा रहा है कि अंदर से अजगर के फुफकारने की भी आवाज सुनाई दी, जिससे मजदूर और वहां आसपास खड़े लोगों के पीसने छूट गए। फौरन ही मजदूर ट्रक से दूरी बनाने लगे और इस घटना के बारे में वन विभाग को सूचित किया गया। यहां गनीमत की बात यही रही कि अजगर ने किसी पर भी अटैक नहीं किया। वन विभाग की टीम वहां पहुंची और अजगर को ट्रक के इंजन से बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि अजगर 10 फीट लंबा और काफी भारी था।

सोशल मीडिया पर वायरल हो गया VIDEO

इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें अजगर को ट्रक के बोनट में लिपटा देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों के अलग अलग रिएक्शंस आ रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि अजगर कुशीनगर के जंगलों से में ही कहीं होगा। वो वहां से ट्रक में चढ़ा होगा और यात्रा के दौरान इंजन में छिपा रहा।

यह भी पढ़ें: VIRAL: सिर्फ तौलिया लपेटकर मेट्रो में चढ़ी 4 लड़कियां, देख हर किसी के उड़ गए होश; फिर...VIDEO
 

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 2 December 2024 at 22:48 IST