Advertisement
पब्लिश्ड Jun 23, 2025 at 7:55 PM IST
Israel Iran War: खामेनेई ने क्यों चुने गुप्त उत्तराधिकारी? कर्नल (रि.) शैलेंद्र सिंह ने बताया
ईरान और इज़राइल के बीच हालात युद्ध के मुहाने पर पहुंच गए हैं। इस बीच, ईरान के सर्वोच्च नेता आयतुल्लाह अली खामेनेई ने बंकर में छिपकर तीन संभावित उत्तराधिकारियों के नाम तय किए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को जानकारी मिली है कि अमेरिका और इज़राइल उन्हें निशाना बना सकते हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि खामेनेई को अपने शासन और अस्तित्व पर बड़ा खतरा नजर आ रहा है, जिस कारण उन्होंने समय रहते सत्ता हस्तांतरण की तैयारी शुरू कर दी है। रिटायर्ड कर्नल शैलेंद्र सिंह के अनुसार, "खामेनेई अब परिवार की सत्ता बचाने में जुटे हैं, जबकि उनका बेटा मोजतबा खुद को 'मिनी खामेनेई' के तौर पर पेश कर रहा है।" इन उत्तराधिकारियों के नाम फिलहाल गुप्त रखे गए हैं और केवल खामेनेई की मृत्यु के बाद उनका खुलासा होगा।