Advertisement
पब्लिश्ड Nov 6, 2024 at 4:12 PM IST
America में President Election November में और शपथ ग्रहण जनवरी में, ऐसा क्यों? | US Election 2024
संयुक्त राज्य America को जिसका बेसब्री से इंतजार था, वो अब खत्म हो चुका है । अमेरिका को अपना New President मिल गया है। नवंबर के पहले मंगलवार यानी पांच नवंबर को राष्ट्रपति पद के लिए अमेरिका में वोट डाले गए । Donald Trump और Kamala Harris के बीच कांटे का मुकाबला देखने को मिला । अब लोगों को इंतजार है तो नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण का । जो जनवरी 2025 में होगा । मतलब नए राष्ट्रपति अपना पदभार जनवरी में संभालेंगे । ऐसे में अब आपके मन में एक सवाल उठ रहा होगा कि जब चुनाव नवंबर में हो गया तो अमेरिकी राष्ट्रपति को जनवरी में कार्यभार क्यों संभालेंगे? इतना लंबा गैप क्यों ? चलिए वीडियो में डिटेल से जानते हैं राष्ट्रपति चुनाव से लेकर कुर्सी संभालने तक की पूरी प्रक्रिया ।