Advertisement
Donald Trump से Gaza में फौज भेजने का वादा फंसा Pak Army Chief Asim Munir?
पाकिस्तान के फील्ड मार्शल आसिफ मुनीर पिछले साल अपने देश की कॉन्स्टिट्यूशन को ऐसे अमेंड कराया ऐसे फड़वाया जैसे कोई टॉयलेट पेपर डालता है डब्बे में और उन्होंने अपने आप को प्रमोट करा लिया एज चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेस क्योंकि उनकी खुंदस थी अपने एयरफोर्स चीफ के साथ बाबर सिद्धू के साथ जो कि उनसे सीनियर और ऑपरेशन सिंदूर के दौरान दोनों के बीच तू तू मैंम हुई थी। जिसके चलते आसिम मुनीर ने अपने बटलर शाहबाज शरीफ को आदेश दिया कि मुझे इससे सीनियर कर दो। और जा बन जा परी जैसे कि जादू का वैंड फेरा जाता है। वैसे उसको चीफ ऑफ डिफेंस फ़ बना के अह एयर चीफ मार्शल बाबर से सीनियर कर दिया गया। सिंगल पॉइंट पॉइंट कंट्रोल उसने अब तीनों फर्सेस का ले लिया है और न्यूक्लियर बटन का वह बड़े खुश हो रहे हैं लेकिन वह भूल रहे हैं कि इतिहास अपने आप को दोहरा रहा है। 1971 में भी सिंगल पॉइंट कंट्रोल था जनरल या आया खान के पास। वो अपना डिफेंस मिनिस्टर,अपना फॉरेन मिनिस्टर, अपना फाइनेंस मिनिस्टर, अपना आर्मी चीफ सब कुछ रोल्ड इन वन था। वह भी बड़ा चहेता था अमेरिका के प्रेसिडेंट रिचर्ड निकसन का। लेकिन अमेरिका का चहेता होना उन्हें बचा नहीं पाया उसे। उसके मुल्क के दो टुकड़े हो गए. देखिए मेजर जनरल रिटा. जीडी बख्शी का विश्लेषण।