Advertisement
पब्लिश्ड Dec 9, 2024 at 6:15 PM IST
Syria Civil War: सीरिया में तख्तापलट के बाद विद्रोहियों ने दमिश्क का बदल दिया नक्शा! Bashar AL Assad
ना गोली चली...ना बम.... सीरिया में 54 साल पुरानी सल्तनत हो गई ध्वस्त... बिना लड़े विद्रोहियों ने बशर वंश के शासन का ना सिर्फ अंत किया... बल्की उसके मुल्क पर कब्जा कर अपनी जीत का झंडा भी गाड़ दिया.सीरिया में बीते 11 दिन से विद्रोहियों की जंग जारी थी.. इस जंग में बशर की सेना ने ना सिर्फ हथियार डाले.. बल्कि अपनी जान बचान के लिए वर्दी को छोड़ वहां से भाग खड़ी हुई... भागे तो सीरिया के राष्ट्रपति बशर अल असद... दमिश्क में जब HTS समेत उसके विद्रोही गुटों ने कब्जा करना शुरू किया तो असद ने अपनी जान को रूस के हावले कर दिया .. विमान में सवार हुए.. औऱ दावा किया गया कि उन्होंने मॉस्कों में शरण ले लिया.