Advertisement
पब्लिश्ड Nov 2, 2024 at 11:51 AM IST
Spain में टूटा 50 साल का रिकॉर्ड, ग्राफिक्स से समझिए पूरी खबर!
डूबी हुई सड़के, मलबे और कीचड़ से भरे शहर, तैरती हुई गाड़ियां…ऐसी बदतर हालात फिलहाल यूरोपीय देश स्पेन की हो चुकी है. अचानक आई भीषण बाढ़ अब तक 205 लोगों की जान ले चुकी है. न जाने कितनी संख्या में लोग लापता है जिनकी तालाश की जा रही है. बाढ़ का सबसे ज्यादा असर पूर्वी स्पेन के वैलेंशिया शहर पर पड़ा है. यहां महज आठ घंटे में 12 इंच बारिश हुई है. इतनी बारिश सालभर में होती है.