Advertisement
पब्लिश्ड Dec 2, 2024 at 11:16 AM IST

Russia का Oreshnik Missile किसी Nuclear Weapons से कम नहीं, Europe में मचा सकती है तबाही

Russia के राष्ट्रपति Vladimir Putin ने Oreshnik Missile System के सीरियल प्रोडक्शन की शुरुआत का ऐलान कर दिया है । पुतिन के इस ऐलान से दुनिया के कई देशों में हड़कंप मच गया है । ओरेशनिक मिसाइल दुनिया के लिए बेहद घातक साबित हो सकता है । ये Nuclear Missile तो नहीं है लेकिन परमाणु मिसाइल से भी कम नहीं है । ये बेहद अत्याधुनिक एडवांस हथियार है, जिसे रणनीतिक ठिकानों पर सटीक और तेज हमले करने के लिए डिजाइन किया गया है । पुतिन के इस ऐलान के बाद से Ukraine, America और Europe के देशों की चिंता को बढ़ा दिया है । 

Follow :  
×

Share