Advertisement
Turkey के लिए रवाना हुआ महिला अधिकारियों का दस्ता, प्लाटून कमांडर बोलीं- 'करेंगे हर संभव मदद'
Turkey Earthquake: तुर्किए और सीरिया (Syria) में भूकंप के बाद से, भारत ने दोनों देशों के मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है। इस क्रम में भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) का C130J-हरक्यूलिस विमान (C130J-Hercules aircraft) मंगलवार रात गाजियाबाद के हिंडन हवाई अड्डे (Hindon Airport) से उड़ान भरी। सरकार की ओर से दोनों देशों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रहे हैं।
भारतीय पैरा विशेष बल की महिला अधिकारियों और जवानों का एक दस्ता भी तुर्की के लिए रवाना हुआ। दस्ते की प्लाटून कमांडर ने कहा,
"हमारा दिल तुर्की के लोगों के लिए दुखी है। हमारी 99-सदस्यीय सहायता टीम तुर्की के लोगों को सभी आवश्यक सहायता और राहत प्रदान करने के लिए कई प्रकार के विशेष उपकरण ले जा रही है। हम अपनी पूरी कोशिश करेंगे और तुर्की में सामान्य स्थिति लाने के लिए मानवीय और आपदा राहत प्रयासों में योगदान देंगे।"
भूकंप प्रभावित देश की मदद के लिए आगे बढ़ा भारत
गौरतलब है कि भारतीय सेना ने 7 फरवरी को तुर्की को चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए एक टीम तैयार की थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनहानि और संपत्ति के नुकसान से व्यथित होकर शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "घायल लोग जल्द ठीक हों। भारत तुर्की के लोगों के साथ एकजुटता से खड़ा है और इस त्रासदी से निपटने के लिए हर संभव सहायता देने के लिए तैयार है।"
भारत पहले ही तुर्की को दो विमान भेज चुका है। इस विमान में चिकित्सा उपकरण, चिकित्सा दल, एनडीआरएफ की टीमें, बचाव, डॉग स्क्वायड और राहत सामग्री सभी मौजूद हैं। एक्स-रे उपकरण, वेंटिलेटर, हार्ट मॉनिटर और ऑक्सीजन उत्पादन सुविधाएं भी चिकित्सा आपूर्ति में शामिल हैं। पहली मेडिकल टीम आगरा के आर्मी फील्ड अस्पताल के 99 कर्मी शामिल है।
भूकंप से प्रभावित तुर्की के क्षेत्र में 30 बेड वाला चिकित्सा केंद्र बनाया जाएगा। इसके अतिरिक्त, भारत भारतीय वायु सेना से C-130J सुपर हरक्यूलिस परिवहन विमान के माध्यम से सीरिया में चिकित्सा आपूर्ति तैनात कर रहा है। उन्हें यह सूचित करने के लिए कि भारत सीरिया को "शीघ्र समर्थन" देने के लिए दृढ़ है, MoS ME वी मुरलीधरन ने सीरिया के राजदूत बासम अल-खतीब से मुलाकात की।
यह भी पढ़ें: Turkey Earthquake: भारत ने तुर्किए, सीरिया के मदद के लिए बढ़ाया हाथ, वायु सेना के हरक्यूलिस ने भरी उड़ान