Advertisement
'जो अपने मुल्क की न हुई वो भारत की कैसे होगी?', सीमा हैदर पर पाकिस्तानी महिलाओं की राय
पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ऑनलाइन गेम पबजी खेलते हुए अपने प्रेमी के पास भारत चली आई। सीमा हैदर के चार बच्चें हैं वो इन चार बच्चों के साथ अपने पति को छोड़कर पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत चली आई। अब पाकिस्तान के लोगों से सीमा के बारे में पूछा गया तो वहां के लोगों ने क्या कुछ कहा आइए आपको बताते हैं।
स्टोरी में आगे पढ़ें...
- पाकिस्तान में सीमा हैदर को लेकर क्या कहते हैं लोग?
- पाकिस्तानी महिलाओं ने सीमा हैदर को लेकर रखी राय
- सीमा के पाकिस्तान लौटने के बारे में पाकिस्तानी लोगों की राय
क्या कहती हैं पाकिस्तानी महिलाएं?
सीमा के अपने पति गुलाम हैदर को छोड़कर अपने बच्चों के साथ भारत जाने को लेकर पाकिस्तानी महिलाओं में नाराजगी दिखाई दी है। मीडिया से बातचीत करते हुए कई पाकिस्तानी महिलाओं ने सीमा को लेकर अपनी राय रखी। इनमें से एक महिला ने कहा, 'जो अपने देश पाकिस्तान की नहीं हुई है वो भारत की क्या होगी?'
पति के होते हुए छोड़कर जाना बिलकुल गलत कदम
वहीं एक और महिला से जब सीमा के बारे में पूछा गया तो उसने कहा, 'मैंने जब से ये न्यूज सुनी है, मुझे उस औरत से मिलने का मन कर रहा है। उस औरत को हमसे मार खानी है कि चार बच्चे होने के बावजूद अपने शौहर को छोड़कर किसी दूसरे मर्द के पास गई है जबकि उसका शौहर अभी जिंदा है। ये सरासर गलत है जब एक इंसान अपनी अमानत (4 बच्चों) को उसके पास छोड़कर गया हो। उस औरत ने बहुत गलत किया है।'
जब पति हरदम मारता ही था तो चार बच्चे कैसे पैदा हो गए?
वहीं एक अन्य पाकिस्तानी से महिला से जब सीमा हैदर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'जब सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर उन्हें रोज मारते-पीटते ही थे तो उनको चार बच्चे कब पैदा हो गए? आखिर अपनी पत्नी के साथ सिर्फ मार-पीट करने से चार बच्चे हो सकते हैं ये सच हो सकता है क्या? अगर कोई महिला अपना धर्म छोड़ देती है तो वो बहुत गलत करती है। अगर उन्होंने अपना धर्म छोड़ा है तो फिर वो पाकिस्तान आने के लायक भी नहीं बचीं हैं। ऐसी औरत के लिए उनके शौहर को उनके पीछे पागल नहीं होना चाहिए अपने बच्चे लें और अपनी जिंदगी जिएं।'
पाकिस्तानी पुरुषों के साथ ये आम घटना
वहीं एक अन्य युवक से जब सीमा हैदर को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'बहुत दिनों से ये पाकिस्तानी पुरुषों के साथ होता आया है। एक वजह से 2011 में इमरान खान ने बेवफा गाना गाया था। '
सीमा को लेकर पाकिस्तानी सोशल मीडिया पर क्या चल रहा है?
एक ट्विटर यूजर ने सीमा हैदर के भारत में जाने को लेकर ट्विटर पर लिखा,'ये हमारी एजेंसी आईएसआई की अच्छी पहल है। एक एजेंट वहां पहुंच चुकी है और 4 छोटे एजेंट भारत में तैयार हो रहे हैं। समय के साथ वो भारत में बड़े होंगे।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'वो मूल रूप से भारतीय है, शायद पाकिस्तान में रॉ एजेंट के रूप में रह रही थी'। वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'इस औरत की जुबान से नहीं लगता कि ये मुस्लिम है या पाकिस्तानी। ये तो पक्का हो गया कि ये हिंदू थी और हिंदू है।'