Advertisement
पब्लिश्ड Oct 8, 2023 at 2:49 PM IST

गाजा पर 'फुल एंड फाइनल' वार की तैयारी! इजरायली PM नेतन्याहू ने खाई कसम- हमास के ठिकानों को मलबा बना देंगे

Israel-Hamas war: इजरायल और फिलिस्तीन समर्थित आतंकी संगठन हमास के बीच आर-पार की जंग छिड़ चुकी है। इजरायल और हमास दोनों के बीच गोलियां, बम-बारूद और मिसाइलें चल रही है। जिस जंग की शुरुआत हमास की तरफ से की गई, अब उसके अंत की स्क्रिप्ट इजरायल ने लिखने की ठान ली है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कसम खाई है कि वो इस बार हमास के हर ठिकाने को मलबे में बदल देंगे।

खबर में आगे पढ़ें:-

  • 'हमास' को नहीं छोड़ेंगे नेतन्याहू!
  • इजरायल ने किया ऐलान-ए-जंग!
  • गाजा में स्ट्राइक से कितना नुकसान?

हमास को इजरायल दे रहा करारा जवाब

इजरायल पर हमास के हमले के बाद पूरी दुनिया हैरत में है। दहशतगर्दों ने इजरायल में खून की होली खेली, लेकिन वे भूल गए कि घायल शेर की सांसें उसकी दहाड़ से भी ज्यादा खतरनाक होती है। हमास के हमले के बाद इजरायल अब आर या पार के मूड में है। हमास आतंकियों को चुन-चुनकर खत्म करने का ऑपरेशन शुरू हो चुका है।

Israel

बदले में इजरायल ने हमास को हर मोर्चे पर जवाब देना शुरू कर दिया। इजरायल में घुसे फिलिस्तीनियों को वहां की फौज एक-एक कर खत्म कर रही है, तो वहीं समुद्री रास्ते से घुसे आतंकियों को ठिकाने लगाया जा रहा है। जब युद्ध में इजराइल की सेना डटी तो गाजा में बमों से की बरसात हो गई।

यह भी पढे़ं: अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे बौखलाया हमास? 20 मिनट में दाग दिए 5 हजार रॉकेट

गाजा में इजरायल की स्ट्राइक!

- गाजा में मरने वालों का आंकड़ा 250 से अधिक हो चुका है।

- घायलों की संख्या 1700 के पार बताई जा रही है।

- गाजा पट्टी में बिजली आपूर्ति रोक दी गई।

- पूरे गाजा पट्टी में अंधेरा छा गया।

बेंजामिन नेतन्याहू ने खाई कसम

इस बीच प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने आतंकवादी संगठन के सभी ज्ञात ठिकानों को मलबे में बदलने की कसम खाई है। उन्होंने गाजा के नागरिकों से अपने घरों को छोड़कर चले जाने की चेतावनी दी और कहा कि इजरायल हमास की क्षमताओं को नष्ट करने के लिए तुरंत अपनी पूरी ताकत लगा देगा।

इजरायल के प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, 'हमास उन सभी स्थानों पर जहां तैनात है, छिपा हुआ है और उस दुष्ट शहर में काम कर रहा है, हम उन्हें मलबे में बदल देंगे। मैं गाजा के निवासियों से कहता हूं- अभी छोड़ दो, क्योंकि हम हर जगह जबरदस्त कार्रवाई करेंगे।'

हमास ने इजरायल पर दागे थे रॉकेट

हमास के आतंकवादियों ने शनिवार को सुबह-सुबह ही इजरायल के कुछ शहरों को टारगेट करते हुए हमले शुरू किए। बताया जाता है कि गाजा पट्टी से इजरायल में करीब 5000 रॉकेट दागे गए थे। इससे पूरा इजरायल दहल उठा। अभी तक इजरायल के अंदर हमास आतंकियों के हमले में 300 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है, जबकि करीब 1600 लोग घायल हैं। 

यह भी पढे़ं: 'कान खोलकर सुन लो...अकेला मत समझना, अमेरिका साथ खड़ा है'- हमास आतंकियों पर इजराइल को बाइडेन का 'फ्री हैंड'

Follow :  
×

Share