Advertisement
पब्लिश्ड Oct 11, 2023 at 12:18 PM IST

'फायरिंग, फायरिंग... नीचे लेटो...', जब गाजा बॉर्डर पर रिपब्लिक रिपोर्टर बाल-बाल बचे, ऊपर से गुजरी मिसाइल

इजरायल-हमास के जंग ने युद्ध के 5वें दिन भीषण रूप ले लिया है। इस दौरान दोनों तरफ से लगातार मिसाइल से हमले किए जा रहे हैं। रिपब्लिक भारत ग्राउंड जीरो से लगातार आप तक खबरें पहुंचा रहा है। ऐसे में एक मौका ऐसा आया, जब आर भारत की टीम हमास के मिसाइल हमले वाले जोन में फंस गई थी। इस दौरान रिपब्लिक के रिपोर्टर ने अपनी जान बचाई। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • इजरायल हमास जंग का 5वां दिन
  • हमास के मिसाइल हमले में फंसे रिपब्लिक के रिपोर्टर
  • मिसाइल अटैक के बीच ग्राउंड जीरो से रिपोर्टिंग

इजरायल-हमास जंग के 5वें दिन हमास ने भी पलटवार शुरू किया है। हमास के आतंकियों ने इजरायल पर मिसाइल हमले शुरू किए हैं। इस दौरान जंग के बीच रिपब्लिक भारत की टीम लगातार ग्राउंड जीरो पर मौजूद है। रिपब्लिक के रिपोर्टर युद्ध क्षेत्र से पल-पल की खबर पहुंचा रहे हैं। 

मिसाइल अटैक के बीच फंसी रिपब्लिक की टीम

रिपब्लिक के रिपोर्टर जब गाजा बॉर्डर के करीब थे और टीवी पर लाइव रिपोर्टिंग कर रहे थे, तभी हमास के आतंकियों ने इजरायल पर मिसाइल अटैक किया। इस हमले के बीच में रिपब्लिक भारत के रिपोर्टर गुरसिमरन सिंह और वीजे सुरेंद्र शाह फंस गए। दोनों ने इस दौरान रिपोर्टिंग जारी रखी और साथ ही साथ जमीन पर लेटकर अपनी जान बचाई।

यह भी पढ़ें: हमास ने धमकी देकर इजरायल के अश्कलोन पर फिर किए ताबड़तोड़ हमले, अब तक 1200 की मौत, 2800 घायल

इजरायल में 1200 की मौत, हजारों घायल

हमास के आतंकी हमले के बाद से इजरायल में मरने वालों का आंकड़ा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। इजरायली अधिकारियों के अपडेट के अनुसार, हमले में अब तक 1200 से ज्यादा इजरायली नागरिकों की मौत हो गई है। इसके साथ ही 2800 से ज्यादा लोग हमास के हमले में घायल बताए रहे हैं।

जहां जाएंगे, वहां मारेंगे- इजरायल

फिलहाल, इजरायल हमास के आतंकी ठिकानों को तबाह कर रहा है। युद्ध के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री ने कहा कि समय चाहे जितना लगे, हम हमास को नेस्तानाबूत कर देंगे और उसके आतंकी ठिकानों को तबाह करके ही चुप बैठेंगे।

यह भी पढ़ें: पिता-चाचा भी रहे आतंकी, बेटे ने रची साजिश; कौन है हमास अटैक का मास्टरमाइंड मोहम्मद डाइफ?

Follow :  
×

Share