Advertisement
पब्लिश्ड Oct 8, 2023 at 5:42 PM IST

हमास आतंकियों के हमले का इजरायल ने कैसे दिया मुंहतोड़ जवाब? IDF ने VIDEO जारी कर दी हर जानकारी

गाजा पट्टी पर शासन करने वाले आतंकवादी संगठन हमास ने इजराइल पर शनिवार को अलग-अलग मोर्चों से हमला किया, हजारों रॉकेट दागे, जबरदस्त किलेबंदी वाली सीमा को भेदकर घुसपैठ की और देश को झकझोरकर रख दिया। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतान्याहू ने कहा कि इजराइल युद्ध में है। उन्होंने आरक्षित सैनिकों से लामबंद होने की अपील की है। जिसके बाद इजरायली सेना हमास के आतंकियों को घुसकर मार रही है। इसकी बीच इजरायल डिफेंस फोर्स (IDF) ने बताया कि कैसे क्रूर आतंकवादी हमलों के जवाब दिए गए। 

खबर में आगे पढ़ें...

  • IDF ने जारी किए हमले के वीडियो
  • आतंकियों को भगा-भगा कर मारा
  • हमास के कई ठिकाने ध्वस्त

IDF ने कई वीडियो जारी किए हैं। रात 12 बजे के एक वीडियो में बताया कि 'IDF ने विमान से एक जगह पर हमला किया और उसके पास 2 आतंकवादियों को निशाना बनाया। निशाना बनाए गए आतंकी समुद्र और सुरक्षा बाड़ के रास्ते इजरायली क्षेत्र में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। हमने हमास रॉकेट सिस्टम ऑपरेटर्स के एक ऑपरेशनल कमांड सेंटर और इस्लामिक जिहाद आतंकवादी संगठन से संबंधित एक ऑपरेशनल कमांड पोस्ट पर भी हमला किया।'

IDF के मुताबिक इस हमले के महज 35 मिनट बाद 12 बजकर 35 मिनट पर हमास के ठिकानों को फिर से निशाना बनाया। IDF विमान ने गाजा में हमास द्वारा इस्तेमाल की जा रहे मस्जिदों के अंदर स्थित दो परिचालन कक्षों पर भी हमला किया। 

सुबह 7:23 बजे फिर बड़ी कार्रवाई

IDF ने बताया कि सुबह 7:23 बजे हमने हमास के 10 ठिकानों पर हमला किया। IDF के मुताबिक इस हमले में हमास का खुफिया मुख्यालय और हमास की हवाई सेनाओं द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला एक सैन्य परिसर भी शामिल था। IDF ने इस्लामिक जिहाद से संबंधित हवाई बलों द्वारा उपयोग किए जाने वाले एक हवाई हथियार उत्पादन स्थल और इकाइयों सहित एक इमारत पर हमला किया, जहां आतंकवादी संगठन हथियार और सैन्य उपकरण जमा करके रखते थे। इस वीडियों में आतंकियों को भागते हुए देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें: अब होगा हमास का फाइनल हिसाब! इजरायली सेना ने अपने नागरिकों को दिया बॉर्डर खाली करने का आदेश

Follow :  
×

Share