Advertisement
कब अस्तित्व में आया आतंकी संगठन हमास, इजरायल को नहीं मानता है देश; क्या है इसका उद्देश्य? जाने सबकुछ
हमास के आतंकियों ने इजरायल के सड़कों पर उत्पात मचाया है। इसके साथ ही आतंकी संगठन ने गाजा पट्टी से 7000 से ज्यादा मिसाइल दागने का भी दावा किया है। हमास के आतंकियों ने इजरायल में करीब 300 लोगों की हत्या कर दी है। इसके साथ ही सैकड़ों लोग घायल बताए जा रहे हैं।
खबर में आगे पढ़ें...
- हमास आतंकी संगठन और इजरायल के बीच क्यों है टेंशन
- इजरायल के खिलाफ हमास के हमले के पीछे कौन है?
- हमास का क्या है पूरा नाम? ये देश मानते हैं आतंकी संगठन
इजरायल में हमास के आतंकियों ने जमकर उत्पात मचाया है। इन आतंकियों ने दावा किया है कि उन्होंने गाजा पट्टी से 7000 मिसाइलें फायर की और इजरायल को निशाना बनाया। इसमें सबसे ज्यादा मिसाइलें एक बार में शनिवार सुबह में दागी गईं थी। हमास का दावा था कि उन्होंने 2 घंटों में 5000 मिसाइलें दागी थीं।
क्या है हमास?
हमास एक सशस्त्र लड़ाकों वाला इस्लामी संगठन है। ये संगठन साल 1987 में अस्तित्व में आया था, जो कि सुन्नी इस्लामवादी ग्रुप मुस्लिम ब्रदरहुड से निकला था। मुस्लिम ब्रदरहु़ड की स्थापना 1920 के दशक के अंत में हुई थी।
हमास शब्द का अरबी में पूरा नाम- हरकत अल-मुकावामा अल-इस्लामिया है। जिसका अर्थ है इस्लामी प्रतिरोध आंदोलन।
इजरायल को देश नहीं मानता है हमास
हमास संगठन दूसरे फिलिस्तीनी संगठनों और राजनीतिक दलों की तरह इजरायल को कब्जा करने वाली शक्ति मानता है और उसे एक देश के रूप में मान्यता नहीं देता है। उसका कहना है कि वह फिलिस्तीनी क्षेत्रों को आजाद कराने की कोशिश कर रहा है।
हमास इजरायल को देश नहीं मानता है। इसके पीछे एक बड़ा कारण है कि उसने अतीत में कई शांति वार्ता को अस्वीकार क दिया है 1993 में हमास ने ओस्लो समझौते का विरोध किया, जो इजरायल और फिलिस्तीन लिबरेशन ऑर्गनाइजेशन (पीएलओ) के बीच एक शांति समझौता था।
खुद को फिलिस्तीनी प्राधिकरण का ऑप्शन बताता है हमास
समूह खुद को फिलिस्तीनी प्राधिकरण (पीए) के ऑप्शन के रूप में प्रस्तुत करता है, जिसने इजराइल को मान्यता दी है और उसके साथ कई असफल शांति पहलों में शामिल हुआ है। PA का नेतृत्व आज महमूद अब्बास कर रहे हैं और यह इजरायल के कब्जे वाले वेस्ट बैंक में स्थित है।
वहीं, हमास संगठन गाजा पट्टी को कंट्रोल करता है, जो लगभग 2 मिलियन फिलिस्तीनियों का घर है। इस इलाके में रहने वाले लोग आतंकवादियों और इजरायली फोर्सेस के बीच लड़ाई में अक्सर घायल होते हैं। हमास ने पिछले कुछ सालों में इजरायल पर कई हमलों का दावा किया है।
यह भी पढ़ें: Israel ने हमास आतंकी ठिकाने को किया नेस्तानाबूत, फिलिस्तीनी टॉवर को IDF ने रॉकेट मार किया जमींदोज
ये देश हमास को मानते हैं आतंकी संगठन
हमास संगठन को संयुक्त राज्य अमेरिका, यूरोपीय संघ और इजरायल ने एक आतंकवादी संगठन के रूप में नामित किया गया है। इजराइल अपने कट्टर दुश्मन ईरान पर हमास का समर्थन करने का आरोप लगाता है। इजरायल की एक पूर्व राजदूत माया कदोश ने वर्तमान में हुए हमले को भी ईरान की साजिश बताया है।
यह भी पढ़ें: अचानक ऐसा क्या हुआ जिससे बौखलाया हमास? 20 मिनट में दाग दिए 5 हजार रॉकेट