Advertisement
पब्लिश्ड Feb 13, 2024 at 6:28 PM IST

PM Modi UAE Visit :अबू धाबी में सांस्कृतिक कार्यक्रम का हिस्सा रही महिलाओं ने कहा, 'I LOVE MODI'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 फरवरी को दो दिवसीय यात्रा के लिए संयुक्त अरब अमीरात पहुंच गए हैं। यूएई पहुंचने पर पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस बीच UAE के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने पीएम मोदी को गले भी लगाया। बता दें कि 2014 के बाद से यह पीएम मोदी की यूएई की सातवीं यात्रा है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi in Dubai) आज से 14 फरवरी तक संयुक्त अरब अमीरात की अपनी आधिकारिक यात्रा पर हैं। पीएम मोदी ने व्यापक रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ बैठक की। इसी बीच R Bharat अपनी टीम के साथ लगातार अबू धाबी में होने वाले अहलान मोदी कार्यक्रंम का अपडेट दे रहा है। इस कार्यक्रम में महिलाओं का जोश देखने लायक है, जहां कई देशों की सांस्कृतिक परंम्परा एक साथ देखने को मिी और मोदी के लिए सब ने एक सूर में कहा, ‘जय हो मोदी’।
 

Follow :  
×

Share